Vastu Tips For Car: कार में भगवान की मूर्ति लगाना पड़ सकता है भारी, भुगतने पड़ सकते हैं अशुभ परिणाम

Trending Vastu-homes
Spread the love

Car Vastu Tips: जब भी हम कार खरीदते हैं तो पहले इसके फीचर, रंग आदि देखकर ही खरीदते हैं. आमतौर में प्रत्येक व्यक्ति यही चाहता है कि नई कार उनके लिए शुभ हो. इसके लिए सबसे पहले कार खरीदने के बाद मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच जाते हैं, वहीं बहुत से लोग कार में भगवान जी की मूर्तियों को भी लगाते हैं, ताकि भगवान की कृपा और आशीर्वाद बना रहे.

यदि ज्योतिष शास्त्र ( Jyotish Shastra) के मुताबिक मानें तो लोग अक्सर कार में भगवान गणेश जी की मूर्ति, भगवान शिव की मूर्ति, माँ दुर्गा, कृष्ण जी की मूर्ति लगा के रखते हैं. ताकि आने वाला कोई भी संकट दूर हो जाये और भगवान उनकी सदैव रक्षा करे. लेकिन वास्तु जानकारों का ये कहना है कि कार में भगवान की मूर्ति रखते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. वास्तु शास्त के मुताबिक कुछ लोगों को कार में भगवान की मूर्ति नहीं रखनी चाहिए. आप भी जानें कि किन लोगों को कार में भगवान की मूर्ति रखने से बचना चाहिए.

ऐसे लोग कार में न रखें भूलकर भी भगवान की मूर्ति

वास्तु जानकारों का ये कहना है कि अगर कार में भगवान की मूर्ति रखी है तो कार में गलती से भी अलकोहल का सेवन न करें. इससे भगवान का अपमान होता है और वे क्रोधित हो जाते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने कार में भगवान की मूर्ति को रखते हैं तो ध्यान में रखें कि इसकी सफाई भी समय समय पर जरूर करें.

यह भी पढ़ें: Holashtak 2024 Vastu Niyam: इस दिन से प्रारंभ हो रहे हैं होलाष्टक, भूलकर भी न करें ये कार्य

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन भी लोगों ने कार में भगवान की मूर्ति रखी है उन्हें धूम्रपान कभी नहीं करना चाहिए.

इसके आलावा इस बात को भी ध्यान में रखें कि जिस कार में भगवान की मूर्ति या फोटो लगी हो ऐसी कार में गलती से भी नॉन वेज का सेवन न करें, क्योकि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये बहुत अशुभ होता है.

कार में मूर्ति को ड्राइवर सीट की थोड़ी सी दूरी पर रखें, इसके आलावा मूर्ति के पास कुछ भी अशुद्ध वस्तु को न रखें.