नीता अंबानी के बेटे अनंत-राधिका की प्री वेडिंग सेरमनी..सितारों का लगेगा मेला

Trending एंटरटेनमेंट

भारत समेत विश्व के मशहूर बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ( Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ठीक अब से कुछ ही महीनों में कपल की शादी होने वाली है। इसलिए पूरी दुनियाभर में अपनी अमीरी के लिए मशहूर अंबानी परिवार अनंत-राधिका की शादी धूमधाम से कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

pic: social media

आपको बताते चलें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बहुप्रतीक्षित शादी की बेहद शुभ शुरुआत करते हुए अंबानी परिवार ने गुजरात के जामनगर में स्थित एक विशाल मंदिर परिसर के भीतर 14 नए मंदिरों का निर्माण करवाया है। जिसे देख सभी हैरान है क्योंकि ये दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है।

pic: social media

इन मंदिरों में जटिल नक्काशीदार खंभे, देवी-देवताओं की मूर्तियां, भित्तिचित्र शैली की पेंटिंग और पीढ़ियों की कलात्मक विरासत से प्रेरित वास्तुकला की विशेषता वाला यह मंदिर परिसर भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान को शादी के उत्सव के केंद्र में रखता है।

pic: social media

इन मंदिरों को प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा जीवंत की गई, मंदिर कला सदियों पुरानी तकनीकों और परंपराओं का उपयोग करती है। ये पहल स्थानीय कारीगरों के अविश्वसनीय कौशल को उजागर करती है, जो कि रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष नीता अंबानी की भारतीय विरासत, परंपरा और संस्कृति को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के दृष्टिकोण को दर्शाती है।

pic: social media

वहीं, जामनगर के मोतीखावड़ी में स्थित मंदिर परिसर में स्थानीय सहित अगल बगल के शहरों के भी लोगों से कारीगरों के साथ बातचीत करते हुए नीता अंबानी ने उनकी बनाई कलाकृतियों के बारे में जानकारी लेते हुए उनके काम की तारीफ और प्रसंशा में कोई कमी नहीं छोड़ी। मंदिर परिसर में मौजूद स्थानीय लोगों और कारीगरों ने कहा कि इससे उन्हें ऐसा महसूस होता है कि वे भी इस शादी के उत्सव का हिस्सा हैं।

pic: social media

बताते चलें कि अनंत अंबानी ( Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट ( Radhika Merchant) इन दिनों प्री-वेडिंग समारोह में जुटे हैं, जो 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में होगा. यह सितारों से भरा कार्यक्रम होगा, जिसमें कई शीर्ष हस्तियां भी शामिल होंगी। इसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आमिर खान और रजनीकांत सहित कई लोकप्रिय भारतीय अभिनेता अपने-अपने परिवारों के साथ उत्सव की शोभा बढ़ाएंगे। साथ ही सलमान खान भी इस प्री-वेडिंग जश्न के लिए जामनगर जाएंगे। वहीं अक्षय कुमार भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में शामिल होंगे।

pic: social media