Bile Duct Cancer: कैंसर आज के समय एक बेहद गंभीर समस्या बनी हुई है। इस बीमारी से दुनियाभर के लोग प्रभावित हैं। वहीं, कैंसर कई तरह के होते हैं, जो शरीर के अलग अलग हिस्सों को प्रभावित करते हैं। Bile Duct Cancer यानी पित्त नली कैंसर इन्हीं में से एक है। इसका दूसरा नाम कोलैंगियोकार्सिनोमा भी है। ये बीमारी तब होती है जब बाइल डक्ट्स की सेल्स में डीएनए परिर्वतन होता है। इन बदलावों से असामान्य सेल्स की तेजी से बढ़ोतरी होती है, जो बाइल डक्ट्स में ट्यूमर बना सकता है।
बाइल डक्ट्स छोटे छोटे ट्यूब्स होते हैं, जो कि बाइल को लिवर से पित्ताशय और आंतों तक ले जाते हैं, जिससे डाइजेशन में काफी हद तक मदद मिलती है। जब कैंसर इन डक्ट्स में विकसित हो जाता है और बाइल के फ्लो को ब्लॉक कर देता है, तो समय पर इलाज न मिलने पर ये अन्य कैंसर की तुलना में बहुत ही ज्यादा घातक साबित हो सकता है। इस कारण इसकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में बाइल कैंसर के शुरुआती लक्षण के बारे में जानें, जिन्हें देखकर आपको भूलकर भी अनदेखा नहीं करना चाहिए।
पेट में दर्द या बैचेनी
ये दर्द आमतौर पर पेट के दाहिनी ओर और पसलियों के ठीक नीचे की ओर होता है। अक्सर लोग गैस्ट्रिटिस या बाइल स्टोन जैसी अलग अलग पाचन समस्याओं के लिए इस लक्षण को जिम्मेदार मानते हैं
रुक रुक कर बुखार आना
बार बार बुखार आना भी पित्त नली के कैंसर का एक लक्षण हो सकता है। ऐसा होने से ये धीरे धीरे बॉडी के अन्य पार्ट्स में भी फैल सकता है। जब कैंसर के सेल्स फैलते हैं तो ये बॉडी के पार्ट्स और टिश्यू के सामान्य कामकाज को बाधित कर सकते हैं। जिनसे बुखार सहित विभिन्न लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं।
तेजी से वेट कम होना
यदि आपका वेट बिना किसी मेहनत के तेजी से कम हो रहा है तो ये काफी ज्यादा चिंताजनक है। वेट का कम होना थायराइड की प्रोब्लम माना जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि बाइल डक्ट कैंसर के भी ये शुरुआती लक्षण में से एक है।
खुजली
यदि आपको भी अचानक से किसी भी जगह खुजली की प्रोब्लम हो रही है, तो बिना देरी के डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। यदि ये ठीक नहीं होते हैं तो बाइल डक्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण में से एक ये हो सकते हैं।