Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के निवासियों ने मेट्रो (Metro) को लेकर की जा रही मांग के लिए जमकर प्रदर्शन किया है। कंपा देने वाली ठंड के बाद भी काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि यहां पर मेट्रो का शुभारंभ होना एक प्रकार से बीरबल की खिचड़ी के जैसे हो गया है, पता नहीं कब सरकार कुंभकर्णी नींद से जागेगी और डीपीआर को अप्रूवल मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida से दिल्ली..मेट्रो में सफर करने वाले जरूर पढ़ें खबर
बता दें कि रविवार यानी कल ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने फिर से एक मूर्ति चौक पर इकट्ठे हुए और अपनी मेट्रो की मांग को दोहराते हुए जमकर प्रदर्शन किया। केंद्र एवं राज्य सरकार (State Government) से मांग की, कि जल्द से जल्द यहां पर मेट्रो का कार्य शुरू करवाया जाए।
मेट्रो की मांग को लेकर आंदोलन कर रही सामाजिक संगठन नेफोवा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि पिछली बार जब जंतर मंतर पर हम लोगों ने प्रदर्शन किया था, उसके बाद सरकार के अलग-अलग प्रतिनिधियों के द्वारा यह बताया गया था कि 15 दिन के अंदर डीपीआर को अप्रूवल दे दिया जाएगा। लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है।
बात नहीं मानी गई तो फिर…..
जिसको देखते हुए हम लोगों ने यह तय किया है कि अगर इस महीने के अंत तक मेट्रो के काम के लिए डीपीआर फाइनल करके टेंडर नहीं निकाला जाता है तो फरवरी के पहले हफ्ता में जंतर मंतर पर पुन: इस क्षेत्र के निवासियों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे।
आंदोलन में खास भूमिका निभा रहे सदस्य मिहिर गौतम ने कहा कि वर्षों से मेट्रो का शिगूफा सरकार के द्वारा चुनाव से पहले और बिल्डरों के द्वारा त्योहारी सीजन में छोड दिया जाता है और इसी मेट्रो के नाम पर कई हजार करोड़ के फ्लैट्स, दुकान बिल्डरों ने बेच दिए और जिन लोगों ने घर ले लिया। वह आज भी सार्वजनिक परिवहन के अभाव में ट्रैफिक में फंसते हुए रोजाना ऑफिस आते जाते हैं।
मेट्रो के लिए प्रदर्शन करने वाले आर सी भट्ट ने कहा कि सरकार को अविलम्ब मेट्रो के लिए टेंडर निकलवाना चाहिए, जिससे यहां से दूसरी जगह आने जाने में असुविधा न हो। एक अन्य सदस्य रोहित मिश्रा ने कहा कि कोई भी सार्वजनिक परिवहन ना होने के कारण लाखों की आबादी वाले इस शहर में रोज अलग-अलग चुनौतियों से जूझना पड़ता है, जिसके कारण बहुत समस्या होती है।