Foreign Job Salary: यदि आप किसी दूसरे देश में नौकरी की तलाश में हैं तो आज की ये खबर आपके लिए ही है। क्योंकि कुछ महीने पहले वर्ल्ड के सबसे रिच देशों में से एक देश जिसका नाम Luxembourg में लेबर शॉर्टेज के चलते ये बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। इस शोर्टेज को कम करने के लिए लक्जमबर्ग सरकार ने कानून तक बना लिया है।
pic: social media
Luxembourg Government ने कुशल पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिए कानून तक को पेश कर दिया है। जानकारी के लिए बताते चलें कि LuxemBourg में पहले किसी जॉब के लिए यूरोप के नागरिकों को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन अब प्राथमिकता को हटा दिया गया है।
वहीं, इस प्राथमिकता को खाली पड़े पदों के लिए हटाया गया था। यहां किसी योग्य व्यक्ति की सैलरी लगभग 2 करोड़ रुपए तक होती है। न्यू जॉब के चलते यहां पर जॉब करना अब और आसान हो गया।
जानकार हैरानी होगी कि नए कानून के अनुसार यदि आपके साथ आपका डिपेंडेंट भी LuxemBourg आते हैं तो उनके लिए अलग से कोई जॉब के लिए या बिजनेस करने के लिए वीजा अलग से नहीं लगेगा।
pic: social media
LuxemBourg IT कंपनी का हब है। यहां आप जायेंगें तो आपकी एवरेज सैलरी 55 लाख से लेकर 65लाख तक हो सकती है। यदि आपके पास एक्सपीरियंस है तो आप एक करोड़ से अधिक भी कमा सकते हैं।
ज्यादा फायदा पाना चाहते हैं तो आपको यहां की भाषा भी सीख लेनी चाहिए ये आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा।