CBSE ने दिल्ली के इन टॉप स्कूलों की मान्यता रद्द की..देखिए लिस्ट

Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली

CBSE Board: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE Board का आज से नया सत्र शुरु हो रहा है। नए सत्र की शुरुआत से पहले CBSE Board ने 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। इन बीस स्कूलों में दिल्ली के भी 5 स्कूल शामिल हैं। सीबीएसई बोर्ड के सचिव हिमांशु गुप्ता (Secretary Himanshu Gupta) ने मान्यता रद्द की जानकारी दी है। इसके साथ ही बोर्ड ने तीन विद्यालयों के ग्रेड का स्तर भी कम कर दिया है। हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह पता लगाने के लिए कि क्या सीबीएसई स्कूल (CBSE School) संबद्धता और परीक्षा उपनियमों में निहित प्रावधानों और मानदंडों के अनुसार चल रहे हैं, देशभर के सीबीएसई विद्यालयों में किए गए एक औचक निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ स्कूल डमी विद्यार्थियों और अयोग्य उम्मीदवारों को अपने यहां दाखिले के लिए विभिन्न प्रकार के कदाचार (Misconduct) कर रहे थे और रिकॉर्ड को दुरुस्त नहीं कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि गहन जांच के बाद 20 विद्यालयों की मान्यता रद्द करने और तीन का ग्रेड कम करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः CBSE स्कूल में 9-12वीं तक के बच्चों के पेरेंट्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

Pic Social Media

दिल्ली के इन पांच स्कूलों की मान्यता रद्द

सीबीएसई बोर्ड के अनएफिलेटेड स्कूलों (Unaffiliated Schools) में से राजधानी दिल्ली के भी 5 स्कूल शामिल हैं। इसमें दिल्ली के नेशनल पब्लिक स्कूल, सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, चांद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भारत माता सरस्वती बाल मंदिर और मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, जबकि यूपी के लॉयल पब्लिक स्कूल (Bulandshahr), ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल (Gautam Buddh Nagar), क्रिसेंट कॉन्वेंट स्कूल (गाजीपुर) शामिल हैं। अनएफिलेटेड स्कूलों की सूची में यूपी के तीन, दो-दो केरल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और एक-एक जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड, असम और मध्य प्रदेश में हैं। आपको बता दें कि डाउनग्रेड किए गए विद्यालयों में दिल्ली, पंजाब और असम के विद्यालय शामिल हैं। इसमें राजस्थान के सीकर स्थित प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय और जोधपुर स्थित ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल (Global Indian International) स्कूल भी शामिल है।

ये भी पढ़ेंः CBSE स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए बड़ी और ज़रूरी ख़बर

Pic Social Media

लिस्ट में इन स्कूलों का भी नाम शामिल

छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल (Dronacharya Public School) और विकॉन स्कूल, महाराष्ट्र में स्थित राहुल इंटरनेशनल स्कूल (ठाणे) और पायनियर पब्लिक स्कूल (पुणे), केरल में पीवीज़ पब्लिक स्कूल (मलप्पुरम) और मदर टेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल (तिरुवनंतपुरम), असम के गुवाहाटी में साई आरएनएस अकादमी, मध्य प्रदेश में सरदार पटेल पब्लिक स्कूल (भोपाल), जम्मू-कश्मीर में करतार पब्लिक स्कूल (कठुआ) और उत्तराखंड में ज्ञान आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल (देहरादून) भी सूची में हैं।

कम हो गए इन स्कूलों के ग्रेड

सीबीएसई बोर्ड ने जिन स्कूलों के ग्रेड कम किए उनमें दिल्ली का विवेकानंद स्कूल, पंजाब के बठिंडा का श्री दशमेश सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल और असम के बारपेटा में श्रीराम अकादमी शामिल हैं। इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करने वाले करोड़ों छात्र डमी स्कूलों में प्रवेश ले लेते हैं, जिससे वे पूरी तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं पर फोकस कर सकें। वे क्लास नहीं आते हैं और सीधे बोर्ड परीक्षा में शामिल हो जाते हैं। पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि डमी विद्यालयों के मुद्दे को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। प्रधान ने आगे कहा था कि हालांकि ऐसे छात्रों की संख्या कुल छात्रों की संख्या की तुलना में बहुत अधिक नहीं है। लेकिन समय आ गया है कि इस विषय पर गंभीर चर्चा और विचार-विमर्श किया जाए।