कम पैसे में घूमना चाहते हैं नेपाल, दिल्ली में यहां से जाती है बस, किराया-टाइमिंग जानिए

Life Style Trending दिल्ली
Spread the love

अगर आप भी Delhi से Nepal जानें का प्लान कर रहे हैं, तो इस खबर को आपको अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल हर यात्री के पास इतना पैसा होना तो मुमकिन नहीं है की वो फ्लाइट से आ और जा सके। इसलिए आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से रोजाना दिल्ली से नेपाल की बसें चलती हैं और वहीं यात्रियों को अच्छी सुविधाओं के साथ कम पैसों में नेपाल ( Nepal) पहुंचा देती हैं।

ये बस सर्विस दिल्ली के सरोजनी नगर इलाके में मौजूद कार्की दूर एंड ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड में आसानी से मिल जाएगी। इस टूर एंड ट्रेवल्स की संचालक सोनिया का कहना है कि यहां लाइन से आपको कम से कम 30 टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस मिल जायेंगे। जहां से नेपाल की बसें चलती हैं। वहीं, ये बसें नेपाल के प्रमुख जगहों पर जाती हैं। जैसे कि पोखरा ,काठमांडू और बुटवल आदि।

pic: social media

क्या है Nepal का किराया

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पोखरा और काठमांडू केवल 3000 रुपए के किराए देकर जा सकते हैं। वहीं, नेपाल के अन्य जिलों में जाना है तो केवल 1800 रूपये किराया पे करना होगा।

यह भी पढ़ें: Amazon की इस शॉपिंग ट्रिक को जरूर जानें, मिलेंगे सस्ते प्रोडक्ट्स

क्या है आवाजाही का समय और लोकेशन

ऑफिस के टाइम की यदि बात करें तो इनका ऑफिस सुबह के 7 बजे से शाम के 7 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो 8750045900 पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही अपनी टिकट को बुक करवा सकते हैं।