Kidney Damage Signs: बॉडी में इन 3 जगहों पर दर्द..समझ लीजिए किडनी गड़बड़

Trending हरियाणा
Spread the love

Kidney Damage Signs: Kidney हमारे बॉडी का एक अभिन्न अंग है, इसकी सहायता से शरीर में मौजूद गंदगी धीरे-धीरे बाहर निकल जाती है. Kidney बॉडी में फ़िल्टर की तरह से काम करती है, और अगर ये खराब हो जाये या शरीर में अलग अलग तरह की समस्याएं आपको झेलनी पड़ सकती है. वहीं शरीर के अन्य हिस्से भी डैमेज होना शुरू हो जाते हैं. साथ ही दर्द भी आपका सुबह उठते ही अलग अलग हिस्सों में बढ़ जाता है. ऐसे में Kidney खराब होने के शुरुआत में कौन-कौन से लक्षण दिखाई पड़ते हैं और शरीर के किस अंग में दर्द का सामना करना पड़ता है. जानिए.

पसलियों में होता रहता है दर्द

kidney Damage होने के लक्षण में पसलियों में दर्द होना इसमें शामिल है. जानकारी के लिए बता दें कि Kidney शरीर के पिछले हिस्से में होती है. इसलिए पसलियों वाले भाग में हर थोड़ी-थोड़ी देर में रह रहकट दर्द उठता है. वैसे पसलियों में दर्द होने की कई सारी वजहें हैं लेकिन अगर ये दर्द बहुत ही ज्यादा बढ़ जाये तो आप समझ लें कि Kidney Damage होने के कगार में पहुंच गई है. इसलिए समय रहते डॉक्टर से संपर्क जरूर करें.

पेट में बना रहता है अत्यधिक दर्द

Kidney Damage होने के शुरूआती लक्षणों में पेट में दर्द होना शामिल है. क्योकि जब हमारी Kidney Damage होती है तो मेटाबॉलिक रेट इससे काफी हद तक प्रभावित होते हैं. ऐसे में आप डायरिया या पेट से जुड़ी अन्य बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं. यदि पेट दर्द से आप काफी समय से परेशान हैं या ये दर्द दवाई खाने के बाद भी नहीं ठीक हो रहा तो इस स्थिति में KFT जरूर करा लें.

यह भी पढ़ें: Cancer: Cancer क्या है? जानिए इसके लक्षण,कारण और पहचान

पीठ में रहता है दर्द

Kidney Damage होने या फिर ख़राब होने की गंभीर स्थिति में आपके पीठ वाले पार्ट वाले हिस्से में भी दर्द बना रह सकता है. पीठ में दर्द होने पर आपको उठने बैठने यहाँ तक कि खड़े रहने में भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. पीठ में दर्द कम नहीं हो रहा तो पहले अपना मेडिकल टेस्ट जरूर करा लें. जिससे रिपोर्ट आने पर आपका सही इलाज किया जा सके.