उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad: लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) शुरू होने वाला है। इसके लिए शहरों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और वाहन चालकों को जाम की समस्या की से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान (Diverse Plan) तैयार कर लिया है। पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। यह डायवर्जन 19 नवंबर को दोपहर से लेकर 20 नवंबर को समाप्ति तक लागू रहेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः चिल्ला एलिवेटेड रोड से कहां के लोगों को फ़ायदा..पढ़िए
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad के आदित्य मॉल से बड़ी ख़बर..ज़रूर पढ़िए
छठ पर्व के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए गाजियाबाद में 19 नवंबर से यातायात को डायवर्ट किया जायेगा।
लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अडडा की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहने वाला है।
इसी प्रकार मोहननगर की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
कनावनी की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
छोटे निजी चार पहिया वाहनों के आवागमन के सम्बन्ध में व्यवस्था इस प्रकार है
19 नवंबर को शाम 4 बजे से समाप्ति एवं दिनांक 20 नवंबर को प्रात 4 बजे से समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।
लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
इसी प्रकार मोहननगर की ओर से डिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी वाहनों का पूर्णरूप प्रतिबन्धित रहेगा।
कनावनी की ओर से हिण्डन पुल की तरफ सभी प्रकार के निजी चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधति रहेगा।