Bihar

Bihar News: युवाओं के खाते में पहुंचे 50-50 हजार, CM नीतीश की पहल से स्वरोजगार को मिल रही मजबूती

बिहार राजनीति
Spread the love

Bihar सरकार की पहल के तहत राज्य में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार (Bihar Government) युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में बिहार लघु उद्यमी योजना (Bihar Small Entrepreneur Scheme) के तहत समस्तीपुर जिले में युवाओं के खातों में 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा रही है। वर्ष 2025 में जिले के 2400 से अधिक युवाओं को उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया गया, जबकि 2830 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है। राज्य सरकार के एक करोड़ रोजगार देने के संकल्प को साकार करने में यह योजना अहम भूमिका निभा रही है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

लघु उद्यमी योजना से युवाओं को मिला रोजगार का सहारा

बिहार सरकार (Bihar Government) की बिहार लघु उद्यमी योजना समस्तीपुर जिले में युवाओं और जरूरतमंद परिवारों के लिए रोजगार का मजबूत जरिया बनकर उभरी है। वित्तीय वर्ष 2025 में बड़ी संख्या में युवाओं ने इस योजना के माध्यम से स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ाया है। सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी मिलें।

जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से तेज हुई प्रक्रिया

जिला उद्योग केंद्र, समस्तीपुर के माध्यम से प्रशिक्षण, चयन और आर्थिक सहायता की प्रक्रिया तेज़ी से संचालित की जा रही है। जिला उद्योग केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2025 में कुल 2400 आवेदकों को उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक शुरू कर सकें।

1740 युवाओं के खातों में भेजी गई पहली किस्त

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पात्र पाए गए लाभार्थियों में से 1740 युवाओं को पहली किस्त के रूप में 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी गई है। इस आर्थिक सहयोग से युवा अपना स्वयं का लघु उद्योग शुरू कर रहे हैं। अब तक कुल 2830 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जिले में स्वरोजगार के प्रति बढ़ती रुचि साफ दिखाई देती है।

ये भी पढ़ेंः Bihar: आवारा कुत्तों के आतंक पर नीतीश सरकार का बड़ा प्लान, गांवों में बनेंगे डॉग शेल्टर्स

61 तरह के व्यवसायों का विकल्प, युवाओं को पूरी आज़ादी

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की सरकार ने योजना के तहत 61 प्रकार के व्यवसायों को शामिल किया है, जिससे युवा अपनी रुचि और संसाधनों के अनुसार रोजगार चुन सकें। इनमें आइसक्रीम निर्माण, आटा-सत्तू-बेसन उत्पादन, ऑटो गैराज, कंक्रीट पाइप निर्माण, कसीदाकारी, कॉर्न फ्लेक्स उत्पादन, कूलर निर्माण, कृषि यंत्र निर्माण, वेल्डिंग व गेट-ग्रिल कार्य, पशु आहार, मसाला उद्योग, तेल व दाल मिल, रेडीमेड वस्त्र निर्माण, बढ़ईगिरी और फर्नीचर निर्माण जैसे कई विकल्प उपलब्ध हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

कंप्यूटरीकृत चयन प्रक्रिया से पारदर्शिता

बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों का चयन पूरी तरह कंप्यूटरीकृत रेंडमाइजेशन प्रणाली से किया जाता है, जिससे पारदर्शिता बनी रहती है। एक परिवार से केवल एक सदस्य को योजना का लाभ दिया जाता है। आर्थिक सहायता जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से तीन किस्तों में दी जाती है।

पात्रता और जरूरी दस्तावेज तय

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। परिवार की मासिक आय 6 हजार रुपये से कम होना आवश्यक है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र अनिवार्य हैं। दिव्यांग आवेदकों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी जरूरी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Bihar: देश के पांच सबसे विकसित राज्यों में बिहार को शामिल करने का लक्ष्य, CM नीतीश ने दिए सख्त निर्देश

बेरोजगारी घटाने में कारगर साबित हो रही योजना

बिहार लघु उद्यमी योजना (Bihar Small Entrepreneur Scheme) समस्तीपुर जिले में बेरोजगारी कम करने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता के जरिए लोग अपने व्यवसाय की शुरुआत कर रहे हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। जिला उद्योग केंद्र, समस्तीपुर के महाप्रबंधक विवेक शर्मा ने भी योजना की सफलता की पुष्टि की है।