Noida

Noida: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनना चाहते थे चारों दोस्त, लेकिन एक झटके में…!

Trending नोएडा
Spread the love

Noida में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे ने चार नाबालिग दोस्तों की जिंदगी छीन ली।

Noida News: नोएडा में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे (Road Accidents) ने चार नाबालिग दोस्तों की जिंदगी छीन ली। यह हादसा कुलेसरा पुश्ता रोड पर डीआईजी फार्म (DIG Farm) के पास हुआ। ये चारों दोस्त सोशल मीडिया के लिए वीडियो शूट करने के लिए लोकेशन की तलाश में निकले थे, जब उनकी बाइक (Bike) की एक वैगनआर कार से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों किशोर 10 से 15 फीट दूर उछलकर गिर गए। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

देर से पहुंची एंबुलेंस

आपको बता दें कि घटना के बाद आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी। परिजनों का आरोप है कि कॉल के बावजूद एंबुलेंस करीब 45 मिनट देरी से पहुंची। अगर समय पर मदद मिल जाती तो कई की जान बच सकती थी।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में Ice Cream बेचने वाले को 1.8 करोड़ का पैकेज, वायरल वीडियो की सच्चाई जानिए

मृतकों की पहचान

पुलिस (Police) ने मृतकों की पहचान सुमित, लवकुश, रिहान और मोनू राजपूत के रूप में की है। इनमें सुमित और लवकुश संजय विहार के रहने वाले थे, जबकि रिहान और मोनू सुथ्याना गांव के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि एक किशोर की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बाकी तीनों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने का सपना अधूरा रह गया

स्थानीय लोगों और दोस्तों के अनुसार चारों दोस्त इंस्टाग्राम पर एक्टिव थे और उनके वीडियो को 10 हजार से अधिक व्यूज़ भी मिलते थे। वे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने का सपना देख रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी एक टीम में 20 से अधिक युवक हैं, जो वीडियो बनाने में एक-दूसरे की मदद करते हैं।

नई बाइक, बिना नंबर प्लेट और बिना हेलमेट

पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों किशोर जिस बाइक पर सवार थे, वह मोनू के पिता ने महज 10 दिन पहले ही टीवीएस राइडर बाइक (TVS Rider Bike) खरीदी थी। उस पर नंबर प्लेट तक नहीं लगी थी। हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। डॉक्टरों के अनुसार, दो किशोरों की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida Plot Scheme: ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की प्लॉट स्कीम, पूरी डिटेल पढ़िये

बिना लाइसेंस चलाते थे वाहन

पुलिस ने कहा कि मृतकों में से किसी के पास भी ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाने के दावे किए जाते हैं, इसके बावजूद बिना नंबर प्लेट की बाइक पर चार किशोर खुलेआम घूम रहे थे और उन्हें कहीं भी रोका नहीं गया। वहीं डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि चालक को हिरासत लेने के साथ कार को कब्जे में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।