Supertech: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसायटी में से एक, 7 हजार परिवार मतलब 20 हजार से ज्यादा लोग जहां रहते हैं उस सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 (Supertech Ecovillage-1) के निवासियों के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। 31 जुलाई यानी बीते हुए कल में हजारों लोगों को पूरा दिन-पूरी रात अंधेरे में ही बितानी पड़ी। बच्चे-बुजुर्ग मरीज सब परेशान। जो पार्क में टहलने गए वो घंटों वहीं फंसे रह गए। मेंटेनेंस एजेंसी ने कभी ट्रांसफार्मर खराब तो डीजल ना होने का हवाला दिया। आज भी बिजली का वही हाल बना हुआ है। मेंटेनेंस की तरफ से कोई बोलने-सुनने वाला नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में स्कूल के सामने से लड़की किडनैप, जबरदस्ती गाड़ी में खींचा
यही नहीं 2 दिन पहले हुई झमाझम बारिश ने सारी व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी। बेसमेंट और मैकेनिकल पार्किंग में पानी भरने से निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बेसमेंट में खड़ी करीब 15 से अधिक कारें और दोपहिया वाहन पानी में डूब गए। गाड़ी के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गाड़ी के अंदर से पानी निकालने के लिए लोगों ने डिब्बों और बाल्टी का सहारा लिया।
दर्जनों गाड़ियां डूबी
निवासी समीर भारद्वाज और शशि भूषण ने बताया कि बारिश के दौरान बेसमेंट में जलभराव हो गया, जिससे मैकेनिकल पार्किंग पूरी तरह से पानी में डूब गई। गाड़ियों के अंदर तक पानी भर गया, जिसके बाद वाहन मालिक खुद बाल्टियों से पानी निकालते नजर आए। करीब 15 गाड़ियां पानी में डूबी हुई नजर आई। लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: इस सोसायटी में 4 दिन बंद रहेगी लिफ्ट, निवासी परेशान
जल निकासी का नहीं कोई उपाय
निवासियों का आरोप है कि हल्की बारिश में ही बेसमेंट में पानी भर जाता है। बिल्डर द्वारा जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया गया। वाहन मालिकों को इस जलभराव के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।

