Bihar

Patna: ‘दलित समागम’ में शामिल हुए CM नीतीश, HAM ने किया था आयोजन

बिहार
Spread the love

Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) द्वारा गांधी मैदान में आयोजित ‘दलित समागम’ में शामिल हुये। इस अवसर पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक तथा केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया साथ ही हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए CM नीतीश की पहल

हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये मुख्यमंत्री ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि आप सब यहां इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं। आप सबको बधाई देता हूं और आपका अभिवादन करता हूं।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, जानिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय?

इस अवसर पर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक तथा केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतनराम मांझी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष-सह-विधायक अनिल कुमार सहित पार्टी के पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।