FasTag

FasTag: फास्टैग के नए नियम जान लीजिए..नहीं तो 17 फ़रवरी से दोगुना जुर्माना!

TOP स्टोरी Trending दिल्ली NCR
Spread the love

FasTag: 17 फरवरी से लागू हो रहे हैं फास्टैग से जुड़े नए नियम

FasTag: भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वाहनों की लंबी कतारों को कम करने के लिए सरकार ने फास्टैग (FASTag) को अनिवार्य किया है। सरकार समय-समय पर फास्टैग से जुड़े नियमों में बदलाव करती है, जिससे इसे अधिक प्रभावी बनाया जा सके। अब 17 फरवरी से फास्टैग (FasTag) से जुड़े नए नियम लागू होने जा रहे हैं, जिनका पालन न करने पर वाहन चालकों को दोगुना जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं और फास्टैग का प्रयोग करते हैं तो इन नए नियमों को जानना बेहद जरूरी है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।

ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: एक बार फिर प्रयागराज महाकुंभ में आग, कई टेंट जलकर हुए राख

आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की तरफ से FASTag बैलेंस वैलिडेशन नियम लागू किए जा रहे हैं। नए FASTag नियम 17 फरवरी 2025 से पूरे देशभर में लागू हो जाएंगे। इसमें यूजर को अपने FASTag स्टेटस (FASTag Status) के बारे में ज्यादा एक्टिव रहने की आवश्यकता है। ऐसा न होने पर FASTag पेमेंट रुक सकता है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए FASTag के नए नियम

NPCI ने 28 जनवरी, 2025 को नया नियम जारी किया, नए नियम के अनुसार 17 फरवरी 2025 से अगर टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग को ब्लैकलिस्ट रहा है, या फिर टैग रीड करने के कम से कम 10 मिनट तक ब्लैकलिस्ट रहा है, तो पेमेंट नहीं हो सकेगा। यह नया नियम यूजर्स को अपने FASTag स्टेट्स (FASTag Status) में सुधार के लिए 70 मिनट की विंडो प्रदान करता है।

ये भी पढ़ेंः Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफ़र करने वाले 16 फ़रवरी की तारीख़ नोट कर लीजिए

FASTag नियम में बदलाव से यूजर्स पर होगा सीधा असर

FASTag के नियमों में हुए इस बदलाव का सीधा असर यूजर पर पड़ेगा। अब आप टोल बूथ पर ब्लैकलिस्टेड FASTag को लास्ट टाइम रिचार्ज करना नुकसान दायक हो सकता है। अगर आपका फास्टैग टोल के पास पहुंचने पर पहले से ही ब्लैकलिस्टेड है, तो तुरंत रिचार्ज करने से पेमेंट नहीं हो पाएगा।

ऐसे समझ सकते हैं

आपको बता दें कि मान लीजिए आपका FASTag आपके टोल पर पहुंचने से पहले ब्लैकलिस्ट (Blacklist) कर दिया गया है, और टैग पढ़ने के बाद भी ब्लैकलिस्टेड है, तो पेमेंट नहीं हो पाएगा। और आपसे दोगुना टोल लिया जाएगा।
वहीं अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है। लेकिन आप टैग को रीड होने से 60 मिनट के अंदर या फिर रीड होने के 10 मिनट में रिचार्ज करते हैं, तो आपका पेमेंट रिसीव किया जाएगा और आपसे बस नार्मल चार्ज लिया जाएगा।
अगर आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट है और आप टोल क्रॉस कर जाते हैं, तो आपसे डबल चार्ज लिया जाएगा। लेकिन अगर आप टैग रीड होने के बाद 10 मिनट
में रिचार्ज कर लेते हैं, तो आप पेनल्टी रिफंड के लिए रिक्वेस्ट भी डाल सकते हैं। इससे आपको कोई एक्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इसका मतलब है कि आपको अपने फास्टैग बैलेंस में मेनटेन अनिवार्य हो गया है। साथ ही केवाई से जुड़े मुद्दों को हल कर लेना चाहिए। लास्ट टाइम रिचार्ज नहीं करना चाहिए।

कैसे ब्लैकलिस्ट स्टेटस को करें चेक

इसके लिए आपको परिवहन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां पर Check E-Challan Status या इसी तरह के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप अपना व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर भरें।
इस तरह से पता लग सकेगा कि आपका वाहन ब्लैकलिस्टेड है या नहीं।

जानिए FASTag कैसे करें अनब्लॉक

FASTag को अनब्लॉक करने के लिए सबसे पहले फास्टैग रिचार्ज करें। इसके बाद न्यूनतम बैलेंस करें।
फिर पेमेंट वेरिफाईकरें।
इसके बाद फास्टैग का स्टेट्स आपको पता चलेगा।
थोड़ी देर में फास्टैग एक्टिवेट हो जाएगा।