मलबे में दबे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी
Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना ब्लॉक में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। पीपलोद गांव के सरकारी स्कूल की जर्जर छत अचानक ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 5 बच्चों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मलबे में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
आपको बता दें कि घटना सुबह उस समय हुई जब 7वीं कक्षा के बच्चे अपनी कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे। स्कूल की पुरानी और जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसके मलबे में करीब 25 बच्चे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही गांव वाले और स्कूल स्टाफ ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। मलबा हटाने के लिए जेसीबी और बुलडोजर की मदद ली जा रही है, जिसमें स्थानीय लोग भी रेस्क्यू टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः RBI: RBI ने रद्द कर दिया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों में हड़कंप
11 बच्चों की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती
घायल बच्चों को तुरंत मनोहरथाना अस्पताल ले जाया गया, जहां से 11 बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी हैं, और मलबे में अन्य बच्चों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

जर्जर इमारत थी हादसे का कारण
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर हालत में थी। लगातार हो रही भारी बारिश ने इसकी स्थिति को और बदतर कर दिया था, जिसके कारण छत ढहने का खतरा पहले से ही बना हुआ था। इसके बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिसके परिणामस्वरूप यह दुखद हादसा हुआ।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, एसी ट्रेन से फ्री में 800 लोग करेंगे रामेश्वरम दर्शन
रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी
रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और ग्रामीण पूरे समर्पण के साथ जुटे हैं। मलबे में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने स्कूलों में जर्जर भवनों की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

