Noida-ग्रेटर नोएडा..घर ख़रीदने वालों को मिल सकती है खुशखबरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। बिल्डर और फ्लैट खरीदारों की समस्याओं को सुलझाने के लिए बनाई गई अमिताभ कांत समिति (Amitabh Kant Committee) की सिफारिशों को जल्द लागू किया जा सकता है। आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को पेश किए जाने की उम्मीद है। शासन ने इसको लेकर विभागों के इनपुट, आपत्तियों और सिफारिशों के साथ कैबिनेट नोट तैयार कर लिया है। अभिताभ कांत समिति की सिफारिशों के लागू होने से बिल्डर और खरीदार दोनों को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: इंटरनेशनल गोल्फ़ कोर्स का काम रूका..1000 निवेशक मुश्किल में!

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida में बनने जा रहा है NCR का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट पार्क
नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बिल्डर-फ्लैट खरीदारों की समस्याएं एक बड़ी समस्या बन गई है। इस मामले को लेकर अक्सर विरोध प्रदर्श होते रहते हैं। ग्रेनो वेस्ट में हर खरीदार सड़कों पर उतरते हैं। इसके समाधान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए केंद्र सरकार ने अमिताभ कांत समिति गठित की थी।
बिल्डर और खरीदारों को राहत देने के लिए गठित इस समिति ने कई सिफारिशें की हैं। इन सिफारिशों को लागू करने की तैयारी चल रही है। प्रदेश सरकार रियल एस्टेट क्षेत्र को जीवंत करने और रुकी हुई परियोजनाओं के लिए पुनर्वास पैकेज की घोषणा अगले सप्ताह कर सकती है। अधिकारियों ने कहा कि यह पैकेज केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त अमिताभ कांत की समिति द्वारा दी गई सिफारिशों से मेल खाता है। इसका उद्देश्य रुकी हुई परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों को हल करना है।

सड़कों पर पार्किंग के लिए टेंडर जारी

शहर में अलग-अलग जगहों पर सरफेस (सड़क किनारे) पार्किंग शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से टेंडर जारी किए गए हैं। ये टेंडर क्लस्टर-1, 3 और 5 एरिया के लिए जारी किए गए हैं। खास बात यह है कि सेक्टर- को छोड़कर शहर में सरफेस पार्किंग करीब एक साल से मुफ्त चल रही है।
इस एक साल में पार्किंग शुरू करने के लिए नोएडा प्राधिकरण की ओर से पांच-छह बार टेंडर जारी किए गए लेकिन कंपनी का चयन नहीं हो सका। किसी टेंडर में धांधली की शिकायत मिली तो किसी में कंपनियां शर्तें पूरी नहीं कर सकीं। इस बीच मामला न्यायालय में भी चला गया।

READ: khabrimedia, Top news-Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi