Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का नाम जल्द ही बदलने जा रहा है।
Zomato: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का नाम जल्द ही बदलने जा रहा है। कंपनी के बोर्ड ने नाम बदलने की मंजूरी दे दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने शेयरहोल्डर्स को एक पत्र भेजा है। हालांकि, ब्रांड का नाम ‘जोमैटो’ (Zomato) ही रहेगा, केवल कंपनी का नाम बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ (Eternal Ltd) किया जाएगा।
ये भी पढ़ेः Repo Rate: कम होगी आपकी EMI..RBI ने दी बड़ी खुशखबरी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
क्यों बदला गया Zomato का नाम?
दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने कहा कि यह कदम कंपनी के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है, क्योंकि अब जोमैटो फूड डिलीवरी से आगे बढ़कर अन्य सेक्टर्स में भी अपने कारोबार का विस्तार कर रही है।
उन्होंने बताया कि जब कंपनी ने ब्लिंकिट का अधिग्रहण किया था, तो ‘Eternal’ नाम का उपयोग शुरू किया था, जिससे कंपनी और ब्रांड या ऐप के बीच अंतर स्पष्ट हो सके। हालांकि, इसका सार्वजनिक ऐलान अब तक नहीं किया गया था। अब जब जोमैटो ब्लिंकिट के साथ अपने नए व्यापारिक क्षेत्र में कदम रख चुकी है, तो कंपनी का नाम बदलकर ‘इटरनल लिमिटेड’ रखने का फैसला लिया गया है।
Zomato का बीएसई सेंसेक्स में शामिल होना
नाम बदलने के फैसले से पहले, 23 दिसंबर को जोमैटो को बीएसई सेंसेक्स के टॉप शेयरों में शामिल किया गया था। इस उपलब्धि पर CEO दीपिंदर गोयल ने कहा था कि सेंसेक्स में जगह बनाना भारत का पहला टेक स्टार्टअप होने के नाते गर्व का पल है और साथ ही यह आत्मचिंतन का समय भी है, जो एक जिम्मेदारी का अहसास भी कराता है।
नाम बदलने से क्या-क्या परिवर्तन होंगे?
‘इटरनल लिमिटेड’ (Eternal Limited) के तहत चार प्रमुख बिजनेस होंगे, जिनमें जोमैटो, ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपरप्योर शामिल हैं। एक बार जब शेयरहोल्डर्स इस बदलाव को मंजूरी दे देंगे, तो कंपनी अपनी कॉर्पोरेट वेबसाइट का नाम zomato.com से बदलकर eternal.com कर देगी। साथ ही, स्टॉक टिकर का नाम ZOMATO से ETERNAL में बदल जाएगा।
ये भी पढ़ेः LIC: LIC की पॉलिसी लेने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर
‘इटरनल’ शब्द पर क्या बोले दीपिंदर गोयल?
दीपिंदर गोयल (Deepinder Goyal) ने ‘इटरनल’ शब्द को एक शक्तिशाली और चुनौतीपूर्ण नाम बताया। उन्होंने कहा, “इस पर खरा उतरना एक कठिन काम है, क्योंकि ‘इटरनल’ शब्द में एक वादा और विरोधाभास दोनों हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ नाम बदलने का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह कंपनी का मिशन स्टेटमेंट है। हम अपनी पहचान के साथ टिके रहेंगे।