Zee राजस्थान के एडिटर मनोज माथुर नहीं रहे

TV दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

टीवी मीडिया से दुखद ख़बर आ रही है। जी मीडिया के रीजनल चैनल Zee Rajasthan में एडिटर के पद पर जिम्मेदारी निभा रहे वरिष्ठ पत्रकार मनोज माथुर(Manoj Mathur) का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें हार्ट अटैक आया था. इलाज के लिए नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मनोज माथुर के निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद: 18 सेकेंड में मौत का हैरान करने वाला वीडियो

इसमें कोई शक नहीं है कि कोविड के बाद कार्डिएक अरेस्ट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसे लेकर देश का इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) स्टडी कर रहा है, जिसकी रिपोर्ट अगले दो महीने के भीतर आ सकती है। ICMR यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कोविड-19 और हार्ट अटैक के बीच क्या कोई संबंध है? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि हार्ट अटैक से होने वाली मृत्यु पर ICMR डिटेल स्टडी कर रहा है। जल्द ही इस पर रिपोर्ट आएगी।

ये भी पढ़ें: UP: लखीमपुर खीरी: गदर-2 देखने गए युवक की मौत

प्री-माइल्ड ब्लॉकेज होने पर नजर नहीं आते कोई लक्षण
प्री-माइल्ड ब्लॉकेज की स्थिति में लक्षण नहीं दिखते। ऐसे में भारी कसरत से ब्लड प्रेशर, पल्स रेट बढ़ती है। माइल्ड ब्लॉकेज फटने से ब्लड क्लॉटिंग शुरू होने पर कुछ घंटों में आर्टरीज ब्लॉक हो जाती हैं। 20 से 30 प्रतिशत ब्लॉकेज जल्द ही 100 प्रतिशत में बदल जाता है। ऐसे में सावधानी बरतनी चाहिए। 

वैक्सीन से रेयर केस में ही

  • हैदराबाद के कार्डियक सर्जन डॉ. प्रतीक भटनागर कहते हैं- 20-30 साल की उम्र में हार्ट अटैक का बड़ा कारण फेमिलियल हाइपर कोलेस्ट्रोलेमिया है। इसमें कोलेस्ट्रॉल चौगुना बनता है।
  • दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. अंबुज रॉय कहते हैं- वैक्सीन से कार्डियक अटैक रेयर केस में ही संभव है। कोविड पॉजिटिव में आशंका 20-25% ज्यादा रहती है।
  • जयपुर के कार्डियक सर्जन डॉ. अजीत बाना कहते हैं- 1 साल बाद कोरोना का असर नहीं रहता। जन्मजात अबनॉर्मलिटीज में दौड़ या कसरत से करंट सिस्टम बंद हो जाता है।
  • फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल के चीफ कार्डियक सर्जन डॉ. सुनील कौशल ने कहा- रेमडेसीविर व फेबीफ्लू कोरोना में इफेक्टिव नहीं थी। रिसर्च बताती हैं कि इनका लीवर, किडनी, हार्ट पर साइड इफेक्ट है। इसीलिए अब संक्रमितों को यह दवा नहीं दी जा रही।

प्री-मैच्योर हार्ट अटैक की उम्र

  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक: महिलाओं में 60 व पुरुषों में 55 साल से पहले।
  • इंडियन सोसायटीज के अनुसार: महिलाओं में 45, पुरुषों में 40 साल से पहले।

हार्ट अटैक से मौत

  • 32% यंग एज में, आईसीएमआर व मिलियन डेथ स्टडी के अनुसार।
  • 50 साल से कम उम्र में मौतें: 2.80 लाख सालाना।

जेनेटिक कोलेस्ट्रॉल

  • भारत में : 5% {अन्य देशों में : 3%
  • डॉ. राजीव गुप्ता, रिसर्चर और फिजिशियन-जयपुर के अनुसार)

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi