NDTV: एनडीटीवी से जुड़ी हुई बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीनियर टीवी जर्नलिस्ट मनोज्ञा लोईवाल (Manogya Loiwal) ने एनडीटीवी (NDTV) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। मनोज्ञा ने अपने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ेंः Sudhir Chaudhary: सुधीर चौधरी दे रहे हैं दावत!..देखते हैं कौन-कौन पहुंचता है?

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें चैनल में सीनियर एडिटर (Senior Editor) और एंकर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इनपुट है कि वह जल्द ही चैनल के प्राइम टाइम शोज में दर्शकों के सामने नजर आएंगी। आपको बता दें कि मनोज्ञा ने हाल ही में एबीपी नेटवर्क से लगभग चार साल तीन महीने बाद विदा ले ली थी। वह एबीपी में बतौर एडिटर और एंकर सक्रिय रहीं। उन्होंने इस दौरान चैनल को अनेक बड़ी खबरों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाया।
ये भी पढ़ेंः Times Group: टाइम्स ग्रुप में बड़ी एंट्री..अब ये करेंगी पत्रकारों की भर्ती
रामनाथ गोयनका अवॉर्ड (Ramnath Goenka Award) से सम्मानित मनोज्ञा को पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है। ABP से पहले वह करीब 11 साल तक इंडिया टुडे ग्रुप में रिपोर्टिंग और एंकरिंग कर चुकी हैं। इसके अलावा, वह न्यूज़ एक्स, नेटवर्क18 और दैनिक जागरण में भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रही हैं।