Delhi News: राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब दिल्ली (Delhi) के लोगों को जाम का झाम नहीं झेलना पड़ेगा। आपको बता दे कि दिल्ली के बाहरी रिंग रोड स्थित बादली मोड़ पर जाम से राहत दिलाने के लिए लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) की ओर से करीब 55 करोड़ की लागत से अंडरपास व एप्रोच रोड का निर्माण कराया जा रहा है। इस अंडरपास (Underpass) के बन जाने से हैदरपुर-बादली मोड़ पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ेंः UP के इस एक्सप्रेसवे पर बनेंगे 2 लूप..इन लोगों को होगा फ़ायदा
ये भी पढ़ेंः सावधान रहिए..कश्मीर में भारी बर्फ़बारी का दिल्ली-NCR पर असर
इसके साथ ही आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिससे बाहरी रिंग रोड पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। अगले 11 महीने में अंडरपास का काम पूरा हो जाएगा, जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस अंडरपास को बादली मोड़ से बादली मोड़ मेट्रो स्टेशन तक रिंग रोड के नीचे से निकाला जा रहा है। अंडरपास के दोनों तरफ एप्रोच रोड भी बनाई जा रही है।
2022 में शुरू किया गया था प्रोजेक्ट
पीडब्ल्यूडी (PWD) की तरफ से इस प्रोजेक्ट को साल 2022 में शुरु किया गया था, जिसे अगले साल 26 फरवरी तक पूरा करना है, लेकिन कई अटकलें आने के बाद इस प्रोजेक्ट में करीब आठ महीने और देरी हो सकती है। आपको बता दें कि रोहिणी जेल रोड और बादली से निकलने वाले यातायात को शालीमार बाग की ओर जाने के लिए फिलहाल बादली मोड़ के पास से यूटर्न लेकर हैदरपुर गांव से होकर जाना पड़ता है।
ऐसे में कई वाहन चालक जल्दबाजी में गलत दिशा से सीधा हैदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास से शालीमार बाग और आजादपुर मंडी की तरफ निकल जाते हैं। जिससे बादली मोड़ पर जाम लगते ही, मुकरबा चौक फ्लाइओवर की ओर से आने वाले वाहन यहां जाम में फंस जाते हैं। जिससे कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है। कई बार इमरजेंसी वाहनों को भी जाम से जूझना पड़ता है।
लोगों की लापरवाही के चलते यहां काफी हादसे भी होते रहते हैं। बादली, रोहिणी से आने वाले लोग इस अंडरपास का इस्तेमाल कर आसानी से शालीमार बाग, हैदरपुर, आजादपुर मंडी, जहांगीरपुरी, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र, मॉडल टाउन के अलावा अन्य जगहों पर बिना जाम में फंसे पहुंच सकते हैं। इस योजना पर काम तेजी से हो। इसको लेकर लोग मांग कर रहे हैं।
मरीजों को अस्पताल पहुंचना होगा आसान
शालीमार बाग में एक निजी अस्पताल संचालित है। इसके साथ ही एक दिल्ली सरकार का अस्पताल भी बन रहा है। जो जल्द ही मरीजों के लिए खोला जाएगा। ऐसे में बादली और रोहिणी से आने वाले मरीज इस अंडरपास से बिना किसी जाम में आसानी से अस्पताल तक पहुंच सकते हैं। वहीं दिल्ली पुलिस और फायर कंट्रोल रूम भी अस्पताल के पास ही है। जहां रोजाना काफी संख्या में कर्मचारी भी आते हैं।
संजय गांधी ट्रा्ंसपोर्ट नगर से जोड़ने की है योजना
पीडब्ल्यूडी अधिकारी का कहना है कि भविष्य में इस अंडरपास को बादली मोड़ से संजयगांधी ट्रांसपोर्ट नगर तक जोड़ा जा सकता है। इससे ट्रांसपोर्ट नगर व आजादपुर मंडी के ट्रकों का आना-जाना आसान हो होगा। जिससे जीटी करनाल रोड पर व्यवसायिक वाहनों का भी लोड कम होगा। इस अंडरपास के बनने स्थानीय लोगों में काफी खुली का माहौल है।