UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के नौजवानों को नए साल पर बड़ा तोहफा देने जा रही है। बता दें कि यूपी पुलिस में जाने का सपना देख रहे बेरोजगारों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। योगी सरकार (Yogi Sarkar) यूपी पुलिस (UP Police) में बंपर भर्ती निकालने की तैयारी में है। जनवरी, 2024 में 62, 624 पदों के लिए वैकेंसी जारी की जाएगी। इनमें कॉन्स्टेबल के 52,699 पद हैं। जनवरी के पहले हफ्ते से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ेंः इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने वालों की टेंशन ख़त्म..UP के इन 17 शहरों में लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल के साथ ही जेल वॉर्डर के 2833, सब इंस्पेक्टर के 2469, रेडियो ऑपरेटर के 2430, लिपिक संपर्क पद के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 472, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होनी है। खबरों के मुताबिक जनवरी के पहले हफ्ते में यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके लिए विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाना होगा।
क्या होगी आयु सीमा और योग्यता
यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती (Constable Recruitment) के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा आवश्यक है। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 23 साल रहेगी। सब इंस्पेक्टर के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना जरूरी है। सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 28 साल रहेगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। भर्ती के लिए एजेंसी का चयन फाइनल हो गया है। यूपी पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के पास इस परीक्षा की पूरी जिम्मेदारी रहेगी।