न्यूयॉर्क जैसा होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का हाल ?

दिल्ली NCR

जो ख़बरें आ रही है वो दिल्ली-NCR के लोगों को डराने वाली है। क्योंकि अमेरिका का न्यूयॉर्क (New York) शहर लगातार डूब रहा है. धंस रहा है. क्योंकि उसके भूगोल को बिगाड़ रही हैं उसके ऊपर बनी ऊंची-ऊंची वजनी इमारतें. ये इमारतें ही न्यूयॉर्क शहर को पाताल में धंसा देंगी. तकनीकी भाषा में इसे सब्सिडेंस (Subsidence) कहते हैं. यानी एक बड़े जमीन के टुकड़े का अचानक से धंस जाना.

ये भी पढ़ें: ये 8 टिप्स अपनाओ..गर्मियों में भी ग्लोइंग स्किन पाओ!

सौ. सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें: सिगरेट के शौकीन..सिर्फ 4 दिनों में छिनेगा अमन-चैन!

न्यूयॉर्क शहर पर 76,400 करोड़ KG का भारी वजन है। यूएसजीएस की एक रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क हर साल 1 से 2 मिलिमीटर धंस रहा है। लेकिन शहर का कुछ हिस्सा तो बहुत ही तेजी से धंस रहा है. जो डरावना है. न्यूयॉर्क के ऐसे इलाकों में करीब 80 लाख लोग रहते हैं. ये सभी इलाके निचले हैं. ये तेजी से धंस रहे हैं. इनमें पानी भरने का खतरा हमेशा बरकरार है. समुद्री दीवार बनाकर लहरों को रोकना भी सही नहीं होगा. ठीक यही हाल नोएडा-ग्रेटर नोएडा-गुरुग्राम का है। जिस तरह से नोएडा, गुरुग्राम समेत देश के कई शहरों में अंधाधुध कंस्ट्रक्शन हो रहा है, वह आने वाले दिनों में किसी बड़े खतरे को न्योता दे सकता है।

सौ. सोशल मीडिया

वैसे भी दिल्ली-एनसीआर सिस्मिक जोन-4 में आता है। जिस वजह से भूकंप से बड़ी तबाही होने का सबसे ज्यादा खतरा लोगों को डराने लगा है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,