जमीन आवंटन रद्द करेगी अथॉरिटी, अब आपकी सोसाइटी का क्या होगा?

दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर नोएडा-ग्रेटर नोएडा से आ रही है। जहां प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने उन बिल्डरों की ज़मीन का आवंटन रद्द करने का फैसला लिया है जिन पर अथॉरिटी का करोड़ों रुपए बकाया है। जिस कारण लोगों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं. जिसका पैसा तो बायर्स से बिल्डर ने ले लिया. लेकिन ऑथोरिटी को नहीं दिया और न घर का निर्माण शुरू किया. शुरुआत से अभी तक वह जमीन खाली पड़ी है.

ये भी पढ़ें: परथला फ्लाईओवर तैयार..तस्वीरें तो देख लीजिए

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने ऐसे बिल्डर पर कार्रवाई करने की योजना बनाई है. सीईओ ने सूचना सार्वजनिक करते हुए कहा है कि अब ऐसे बिल्डरों की खैर नहीं है. सीईओ बताती हैं कि ऐसे बिल्डर जो जमीन तो आवंटन करा लिया. लेकिन बकाया पैसा नहीं दे रहे हैं. उनके आवंटन खत्म किए जाएंगे. वो बताती है कि जो भी जमीन आवंटित किए गए थे. उनकी अभी की स्थिति क्या है. जानने के लिए एक थर्ड एजेंसी से सर्वे भी करवा रही है. इस सर्वे के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Noida Expressway पर रफ्तार भरने वाले सावधान!

जहां आप रह रहे हैं लेकिन बिल्डर का बकाया है तो क्या होगा?
जब आवंटन रद्द किए जाएंगे तो ऐसे में सवाल उठता है कि जो पहले से ही घर में रह रहे हैं और निवासियों के बिल्डर का ऑथोरिटी पर बकाया पैसा है तो उनके साथ क्या होगा? इस सवाल पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी सीईओ रितु माहेश्वरी बताती है कि जिस बिल्डर ने आवंटन के बाद भी जमीन खाली छोड़ दिया है. उसके ही सिर्फ आवंटन निरस्त होंगे. रितु माहेश्वरी बताती है कि कोर्ट या एनसीएलटी में चल रहे मामले पर इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी. बिल्डर प्रोजेक्टों के जिन टावरों में लोग रह रहे हैं, उन पर भी यह कार्रवाई नहीं की जाएगी.

READ: Noida authority-ceo-ritu maheshwari-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,