कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World cup 2023: विश्वकप में लगातार 3 जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर काबिज न्यूज़ीलैंड टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। न्यूज़ीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Ken Williamson) चोट की वजह से अगले कुछ मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चैनई में खेले गए मैच में न्यूज़ीलैंड (न्यूज़ीलैंड) ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की थी लेकिन, इस मैच में केन विलियमसन जब 78 रन पर थे तो उन्हें अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया। और अब वह पूरे ग्रुप स्टेज से कम से कम बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ेंः World Cup: विश्वकप में न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक
ये भी पढ़ेंः हैप्पी बर्थडे हार्दिक.. 40 हजार दर्शक बने गवाह
बांग्लादेश के खिलाफ मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की गेंद विलियम्सन के अंगूठे पर लगी थी। वह 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और यहीं से उन्हें मैदान छोड़कर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। अब शनिवार को उनके अंगूठे का एक्स रे हुआ है और इसकी रिपोर्ट में फ्रैक्चर पाया गया है। इसकी जानकारी ब्लैककैप्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ही और उन्हें कम से कम पूरे पूल स्टेज से बाहर बताया है।
न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन के कवर के तौर पर टॉम ब्लंडेल को भारत बुलाया गया है। पर विलियम्सन वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बने रहेंगे और पूल स्टेज के अंत तक अगले महीने उनके फिट होने की उम्मीद है। केन विलियमसन शुरुआत के दो मैचों से भी बाहर रहे थे।
न्यूजीलैंड ने विश्वकप में अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं। पहले मैच में इंग्लैंड को दूसरे मैच में नीदरलैंड को और तीसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर टॉप पर जगह बनाई हुई है। अब न्यूजीलैंड का अगला मैच 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान से और 22 अक्टूबर को मेजबान टीम इंडिया से खेलना है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi