Punjab News: आज के युग में महिलाएं भी पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। आज महिला दिवस (Women’s Day) को देश ही नहीं विदेश में भी मनाया जा रहा है। और हम आपको अमृतसर की एक ऐसी महिला (Woman) के साथ मिलाने जा रहे हैं, जो किसान की बेटी हैं लेकिन काम के मामले में पुरुषों को भी मात दे रही हैं।
ये भी पढ़ेः बदल रहा है पंजाब..युवाओं को मिल रहा है रोज़गार: CM मान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
लव दीप (Love Deep) अपने मां बाप की इकलौती बेटी हैं लेकिन वो बचपन से ही अपने मां-पिता के लिए हर समय चट्टान की तरह खड़ी रही हैं। ट्रैक्टर चलाने से लेकर पशुओं को चारा डालने के अलावा फसलों की कटाई भी खुद करती हैं।
इतना ही नहीं अपनी शादी से पहले अपने पति को अपने परिवार (Family) के बारे में बता कर अपने पति को और ससुराल को अपने मायके घर में रहने के लिए भी मना चुकी हैं। और आज भी अपने मां बाप की सेवा में अपने पति के साथ जुटी है। आज महिला दिवस पर लवदीप और उनके जज्बे को हम सलाम करते हैं। लव दीप की मां का कहना है की आने वाले जन्मी में भी उन्हे लव दीप जैसी बेटी ही हो।