एक्ट्रेस और पूर्व संसद जयाप्रदा को क्यों तलाश रही है UP पुलिस?

Trending उत्तरप्रदेश

UP News: एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ रामपुर (Rampur) के 2 थानों में आचार संहिता उल्लंघन के केस दर्ज हैं। इस मामले की सुनवाई स्थानीय अदालत (Court) में चल रही है। वारंट जारी होने के बाद भी जयाप्रदा (Jayaprada) कोर्ट में पेश नहीं हो रही हैं। इसके बाद कोर्ट ने पुलिस से जयाप्रदा को गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः UP: बच्चे स्कूटी चलायेंगे तो पापा जेल जाएंगे..जुर्माना भी भरना होगा

Pic Social Media

पूर्व सांसद जयाप्रदा (Jayaprada) की पुलिस तलाश नहीं कर पा रही है। पुलिस दिल्ली (Police Delhi) से लेकर मुंबई तक पूर्व सांसद की तलाश में छापा मार रही है, लेकिन अभी तक उनके बारे में पता नहीं चल सका है। दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। पिछले दिनों अदालत ने सख्ती करते हुए जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस निरीक्षक तैनाती के आदेश जारी किए थे।

जानिए क्या है पूरा मामला?

पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन (Code Of Conduct Violation) के दोनों मामले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में दर्ज किए गए थे। जब उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उनके खिलाफ स्वार और केमरी थाने में चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। दोनों मामले इन दिनों कोर्ट में विचाराधीन हैं। इन मामलों में पिछली कई तारीखों से वह कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।

Pic Social Media

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी (Rajesh Dwivedi) ने अदालत के आदेश पर जयाप्रदा की गिरफ्तारी के लिए विशेष निरीक्षक के नेतृत्व में टीम बनाई है। यह टीम पिछले एक सप्ताह से रामपुर से लेकर दिल्ली व मुंबई तक तलाश कर रही है। टीम ने दिल्ली व मुंबई स्थित आवास पर भी छापा मारा, लेकिन वहां भी नहीं मिलीं। सप्ताह भर बाद भी पुलिस उसकी तलाश नहीं सकी है। एसपी राजेश द्विवेदी का कहना है कि टीमें लगातार तलाश कर रही हैं। जल्द ही पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दस जनवरी को होगी जयाप्रदा के मामले की सुनवाई

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद जयाप्रदा (Jayaprada) की पेशी 10 जनवरी को होनी है। स्वार व केमरी थाने में दर्ज इस मामले में सुनवाई कोर्ट में चल रही है। दोनों ही मामलों में गैर जमानती वारंट जारी हो चुके हैं।