USA क्रिकेट पर बहुत ही जल्द आईसीसी के नियम को न मानने की वजह से निलंबित किया जा सकता है
USA Cricket: टी20 विश्व कप 2024 की वेस्टइंडीज के साथ मेजबानी करने वाले USA क्रिकेट पर बहुत ही जल्द आईसीसी (ICC) के नियम को न मानने की वजह से निलंबित किया जा सकता है या कुछ समय के लिए बैन (Ban) का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ेः मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ेंगे सूर्या! इस टीम के बनेंगे कप्तान
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
USA क्रिकेट टीम ने हाल ही में पहली बार किसी वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था, जहां उसने दमदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हराया था और सुपर-8 राउंड में भी जगह बनाई थी। इसके दम पर उसने भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया। लेकिन अब इस टीम को मुसीबतों का सामना करना ओढ़ सकता है।
कोलंबो में दो दिन तक चली आईसीसी कॉन्फ्रेंस (ICC Conference) में ये फैसला लिया गया। आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यूएसए क्रिकेट और चिली क्रिकेट को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस अगले 12 महीनों के लिए है, जिसके अंदर इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को अपने संगठन की खामियों को दूर करना पड़ेगा। इसमें सबसे ज्यादा नजरें यूएसए क्रिकेट (USAC) पर हैं, जो कई तरह की मुसीबत में फंसा है। आईसीसी ने दो नियमों का पालन न करने के कारण उसे नोटिस जारी किया है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, USAC को दो मामलों में आईसीसी (ICC) के एसोसिएट मेंबर प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है। पहला- बोर्ड में फुल टाइम सीईओ नहीं है। दूसरा- USA ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं ली है। आईसीसी के नोटिस के मुताबिक, अगर अगले 12 महीनों में USAC इसे दूर नहीं करता है तो उसे पहले निलंबित किया जाएगा और फिर पूरी तरह से निकाला भी जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो USA की टीम का 2026 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ेः एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे ने टेस्ट में मचाया गदर, 16 साल की उम्र में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड
इस रिव्यू के लिए आईसीसी (ICC) ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें साउथ अफ्रीका के लॉसन नाइडो, सिंगापुर के इमरान ख्वाजा, न्यूजीलैंड के रोजर टॉस शामिल हैं। आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा, “आईसीसी बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि टी20 वर्ल्ड कप की जिस तरह से मेजबानी की गई है उसका रिव्यू किया जाएगा। इसे तीन डायरेक्टर देखेंगे इसमें लॉसन नाइडो, इमरान ख्वाजा और रोजर टॉस शामिल हैं और ये बोर्ड को रिपोर्ट करेंगे।”