CM योगी को किसने दी बम से उड़ाने की धमकी..पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश राजनीति

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। राजधानी लखनऊ के पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) में अज्ञात कालर ने पुलिस को फ़ोन कर धमकी दी है। धमकी मिलते ही लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) छानबीन में लग गई है। बता दें कि लखनऊ पुलिस के CUG नंबर 9454402552 पर एक अज्ञात कालर ने मोबाइल नंबर 8889991916 से 02 मार्च की रात 10:08 पर काल किया जो हेड कांस्टेबल उधम सिंह ने रिसीव किया। काल करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अपना नाम पता बताए बिना उत्तर प्रदेश के सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देकर फ़ोन काट दिया। अतिसंवेदनशील मामले में लखनऊ पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा की बल्ले-बल्ले..फ्लैट खरीदारों खुद CM योगी सौंपेंगे चाबी!

Pic Social Media

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर सुरक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कंट्रोल रूम पर इस तरह कॉल कर धमकी देने वाले की तलाश में जुटी हुई है। धमकी के बाद से सीएम योगी की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। इधर, पुलिस आरोपी का नंबर ट्रेस कर तलाशने में लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पहले भी मिल चुकी है धमकी

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। बीते साल भी एक युवक ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स के माध्यम से सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी, इसके बाद पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर लिया था।