Sleeping Astrology: सोते वक्त किस ओर होने चाहिए पैर? वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

Trending Vastu-homes

Sleeping Astrology: सोना हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न हिस्सा है। वहीं, अच्छी नींद व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य का भी सूचक माना जाता है। वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में सोने का एक सही तरीका का वर्णन भी किया गया है, जिसका ध्यान रखने पर व्यक्ति कई तरह की प्रोब्लेम्स से निजात पा सकता है। वास्तु शास्त्र ( Vastu Shastra) में ये बताया गया है की सोते समय व्यक्ति के पैर किस दिशा दिशा की ओर होना चाहिए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

भूलकर भी इस दिशा में न सोएं

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, सोते समय कभी भी अपने पैर पूर्व दिशा में नहीं रखने चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से नेगेटिविटी जीवन में बढ़ सकती है। वहीं, व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। साथ ही ये भी माना गया है कि इस दिशा में देवी देवताओं का वास होता है। ऐसे में शास्त्रों के मुताबिक भी इस दिशा की ओर पैर करके सोना अशुभ माना जाता है।

इस दिशा का रखना चाहिए मुख्य ध्यान

दक्षिण दिशा की यमराज की दिशा कहा गया है, इसलिए कभी भी इस दिशा में पैर करके नहीं सोना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से यमराज क्रोधित भी हो सकते हैं। वहीं,ज्योतिष मान्यताओं के मुताबिक इस दिशा की तरफ पैर करके सोने से व्यक्ति को मंगल दोष का भी सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: गुड़हल का पौधा लगाते समय इन बातों को जरूर रखें ध्यान में, दूर हो जाएगी नकारात्मक ऊर्जा

किस दिशा को सोने की सही दिशा माना जाता है

सोते वक्त पैरों को पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए। क्योंकि इस दौरान आपका सिर पूर्व दिशा की ओर होगा। इस दिशा की ओर सूर्योदय होता है। ऐसे में पूर्व दिशा में सिर करके सोने से ज्ञान में वृद्धि होती है।

कौन कौन सी बातों का रखना चाहिए खास तरह से ध्यान

सोते समय इस बात का ध्यान रहे कि आपका बेड कहीं से टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। वहीं, बेड के अलावा कुर्सी या सोफे पर सोना भी सही नहीं माना गया है। सोने से पहले बेड में बैठकर भोजन करना भी गलत होता है