MP में लाडली बहन योजना का क्या होगा..CM मोहन यादव से जानिए

Trending मध्यप्रदेश राजनीति

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) का जिक्र नहीं था। लेकिन अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने विधानसभा में इस पर तस्वीर साफ कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः कौन हैं MP के नए CM मोहन यादव..इनकी कुल संपत्ति कितनी है?

Pic Social Media

मध्य प्रदेश में डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह सवाल लोगों के मन में था कि भाजपा शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के दौरान शुरू की गई लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) को जारी करेगी या नहीं। अब खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में जानकारी दी कि लाडली बहना सहित कोई योजना बंद नहीं की जाएगी। सभी योजनाओं के लिए सरकार के पास पर्याप्त धनराशि है। बता दें कि राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र नहीं किया गया था।

सरकार के दौरान हुए कार्यों का भी जिक्र किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र में राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण पर ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी राय रखी और साथ ही भाजपा की सरकार के दौरान हुए कार्यों का भी जिक्र किया। सीएम मोहन यादव ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने मजदूर परिवार के बच्चे को मुख्यमंत्री पद तक का पहुंचाया। इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार जताता हूं। यह लोकतंत्र की खूबसूरती है।

सीएम मोहन बोले- समय पर योजना की राशि भेजी जा रही है

आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) सरकार के दौर में शुरू की गई योजनाओं और विशेषकर लाडली लक्ष्मी योजना को लेकर विपक्ष की आशंकाओं का भी जवाब दिया। विधानसभा में वह मुद्दों पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया है कि यह सवाल आया है कि कोई योजना पूरी नहीं होगी, बंद हो जाएगी। ऐसा कुछ नहीं है, यह अनावश्यक डर है। लाडली लक्ष्मी योजना से लेकर कोई भी योजना बंद नहीं होगी।

Pic Social Media

हमारे पास उसके लिए पर्याप्त धनराशि है। गैस कनेक्शन की राशि भी सभी को बराबर दी जाएगी। यह कहते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी सीट पर बैठ गए। लेकिन विपक्ष की तरफ से सवाल किए जाने पर वह फिर उठे और कहा कि जिस योजना की जो तारीख है, उस तारीख पर राशि दी जा रही है। विपक्ष को इसकी जानकारी नहीं है तो इसमें हमारा दोष नहीं है।

भाई-बहन का नाता है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने बताया है कि प्रदेश की जनता के साथ भाई-बहन का नाता है। इस नाते आप सभी के बीच लगातार आता रहूंगा। आप सभी से बात कर आपकी समस्याओं का निराकरण करूंगा। जो छोटे, नवीन और पिछड़े जिले हैं, उनकी क्षेत्रानुसार स्थानीय कठिनाइयां है। इन कठिनाइयों को मौके पर जाकर समझना और समाधान करना जरूरी है। जिला बनने के बाद जिले की स्थानीय परेशानियों को दूर कर उसका विकास करना राज्य शासन का दायित्व है।