थाईलैंड-श्रीलंका ही नहीं..इस देश में भी भारतीयों को मिलेगा मुफ़्त वीज़ा

TOP स्टोरी Trending

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Free Visa:
अगर आपको भी विदेश में घूमने का शौक है और फ्री बीजा चाहते हैं तो यह ख़बर आपको खुश कर देगी। बता दें कि आर्थिक वृद्धि के लिए मलयेशिया (Malaysia) भी अब श्रीलंका (Sri Lanka) और थाईलैंड की राह पर चल पड़ा है। मलयेशिया ने भी भारतीय नागरिकों को 30 दिनों के लिए मुफ्त वीजा (Free Visa) देने की तैयारी में है। हालांकि मलयेशिया ने एक दिसंबर से लागू होने वाली इस व्यवस्था को चीनी नागरिकों के लिए भी खोला है। आपको बता दें भारतीय नागरिकों को मुफ्त वीजा देने वाला मलयेशिया तीसरा एशियाई देश है। अभी मलयेशिया में सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान, तुर्की, जॉर्डन के नागरिकों को यह सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ेंः भारत-अफ़गानिस्तान का रिश्ता टूटा..दिल्ली में अफ़गानी दूतावास बंद

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः चीन में रहस्यमय बीमारी से हड़कंप..भारत के डॉक्टरों ने किया सावधान
बता दें कि प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) ने एक बयान ने में यह स्पष्ट किया है कि यह मुफ्त वीजा छूट सुरक्षा मंजूरी के अधीन होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड और हिंसा के जोखिम वाले लोगों को इस छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा देश के गृह मंत्री सैफुद्दीन नसुशन इस्माइल जल्द ही वीजा छूट से जुड़ी अधिक जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।
इससे पहले चीन ने मलयेशिया (Malaysia) नागरिकों के लिए 15 दिवसीय वीजा मुफ्त नीति की घोषणा की थी। मलयेशिया के प्रधानमंत्री ने चीनी सरकार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा अगले वर्ष मलयेशिया-चीन राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने का दोनों देश जश्न मनाएंगे।
ताजा आंकड़ों की मानें तो विदेश की यात्रा करने वाले भारतीयों की संख्या पिछले नौ सालों में 1.4 से बढ़कर 2.7 करोड़ पहुंच गई। हालांकि कोविड महामारी के कारण पर्यटन क्षेत्र काफी प्रभावित रहा, लॉकडाउन पाबंदियों में ढिलाई के बाद पर्यटक क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही फिर से बढ़ने लगी है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi