यूपी के बागपत में ये क्या हो रहा है..देखिए वीडियो

उत्तरप्रदेश

Jyoti Shinde,Editor

यूपी के बागपत जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह(Vinita Singh) चीखती-चिल्लातीं नज़र आ रही है। विनीता सिंरह पर एक ईंट भट्ठा व्यवसायी ने रिश्वत मांगने और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी देखें: ग्रेटर नोएडा में सड़क पर ज़िदा ‘मौत’! देखिए वीडियो

वहीं, असिस्टेंट लेबर कमिश्नर का कहना है कि उनकी टीम पर भट्ठा मालिक ने हमला किया, सरकारी काम में बाधा डाला और साथ ही उनके साथ अभद्रता भी की गई.

क्या है मामला?

दरअसल, उपेंद्र उर्फ बिट्टू कुमार, ग्राम फैजपुर निनाना में डीबीएफ ईंट भट्ठे का मालिक है. उसने बागपत जिलाधिकारी को लिखित शिकायत कि है कि भट्ठे पर काम करने वाले 35 श्रमिकों ने पेशगी की पांच लाख 39 हजार 916 रुपये की रकम को एडवांस में ले लिया है और उसके बाद काम करने से मना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अलविदा संजीव सिंह…एक पत्रकार का यूं चले जाना..

एक लाख रिश्वत मांगने का आरोप

ईंट भट्ठा मालिक बिट्टू कुमार का दावा है कि जांच के दौरान श्रम विभाग की टीम को शिकायत गलत मिली और भट्ठे पर कोई भी श्रमिक बंधुआ नहीं मिला. उसने आगे दावा किया कि शिकायत झूठ साबित होने पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर विनीता सिंह ने अपने कर्मचारियों के द्वारा जांच के नाम पर एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की. भट्ठा मालिक ने कहा कि…

“मांगी गई रकम में से पंद्रह हजार रुपये मौके पर दे दिया गया था. जबकि पचासी हजार रुपये दो दिन बाद देने की बात कही गयी थी. इस पूरे घटनाक्रम का CCTV रिकॉर्ड है.”बिट्टू कुमार का आरोप है कि बकाया रिश्वत की रकम न देने पर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने भट्ठा मालिक के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करा दिया है. उन्होंने इस मामले में डीएम बागपत से महिला अधिकारी के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है. महिला अधिकारी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने वीडियो बना रहे व्यक्ति से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया.

सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह ने क्या बताया?

सहायक श्रम आयुक्त विनीता सिंह ने बताया कि यह मामला 23 मई का है और रिश्वत का आरोप निराधार है. उन्होंने ऐसी किसी भी प्रकार की मांग नहीं की है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे उनसे रिश्वत लेना होता तो उनके ऊपर हम FIR क्यों कराते?

इधर आरोप है कि मामले को रफा-दफा करने के लिए विनीता सिंह ने 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत की रकम देते समय उपेन्द्र ने अपने फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करने का प्रयास किया तो महिला अधिकारी भडक़ गई। उसने उपेन्द्र का फोन छीन लिया। भददी-भददी गालियां दीं और मोबाइल फोन भी फेंककर तोड़ दिया।

यूपी के बागपत की इस वीडियो में कौन सच है कौन झूठ ये हम नहीं कह रहे हैं लेकिन लेडी अफसर का गाली देना कहां तक सही है।

READ: khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi