Jyoti Shinde,Editor
Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर के माननीय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा जी अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत शिवालिक होम्स सोसाइटी पहुंचें। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। डॉ. शर्मा ने यहां के निवासियों के साथ सोसाइटी की समस्याओं पर चर्चा भी की।
ये भी पढ़ें: Noida टू दिल्ली मिनटों में..चंद महीने में तैयार होगा ये फ्लाईओवर
शिवालिक होम्स बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से माननीय सांसद महोदय को सोसाइटी की वर्षों से लंबित ओसी,सीसी एवम रजिस्ट्री की समस्या पर भी बात की। साथ ही सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार की सिविक समस्यायों जैसे की सीवर एवम ड्रेनेज सिस्टम का ना होना, पार्क का विकास, पार्कों में ओपन जिम एवम अन्य खेल कूद के साधनों की व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की भी मांग की।
ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा-ऑटो में बच्चों को School भेजने वाले पेरेंट्स ध्यान दें
यूपीसिडा द्वारा इस एरिया की आंतरिक सड़कों की दैनिक रूप से मैकेनाइज्ड क्लीनिंग, कूड़ा निष्पादन ,नियमित फॉगिंग एवम कीटनाशक का छिड़काव ना होने की समस्या , शिवालिक होम्स सोसाइटी के पास के अंडरपास में जाम लगने के कारण हो रहे ध्वनि एवम वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर भी सांसद महोदय को ज्ञापन दिया गया।
सांसद महोदय ने शिवालिक होम्स। बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन को आश्वासन और भरोसा दिलाया कि उनकी उपरोक्त समस्यायों को संबंधित विभाग से बात कर के जल्द से जल्द उन सस्यायों से निजात दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे। अंत में शिवालिक होम्स बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से माननीय सांसद महोदय को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।
इस कार्यक्रम में शिवालिक होम्स बायर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष हिमांशु शेखर ,सचिव एडवोकेट रूपेश सिंह, उप सचिव राजीव शिंदे, मेंबर्स राकेश कर्ण, वैभव सिंह ,अनंत सिंह एवम सोसाइटी मेंबर्स में शैलेंद्र, देवेंद्र पाटिल, नीरज बाबेजा, रूपेश सिंह, अजीत शर्मा ने भी भागीदारी दर्ज की।