Weather Update

Weather Update: फ़रवरी में 3 दिनों तक लगातार होगी बारिश..मौसम विभाग की चेतावनी पढ़िए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश
Spread the love

Weather Update: 3 दिन इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: देशभर के ज्यादातर राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम सामान्य हो गया है। धूप खिलने से ठंड से राहत मिलती है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने फिर बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग (IMD) के अनुसार यूपी (UP) सहित कई राज्यों में 3 से लेकर 5 फरवरी तक लगातार तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। इससे कड़ाके की ठंड की वापसी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक एक और 3 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से यूपी के मौसम में बदलाव आएगा।

ये भी पढ़ेंः Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर लगी आग..कई पंडाल जलकर राख

Pic Social Media

इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी की यूपी के कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत , आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

जानिए लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

बात करें राजधानी लखनऊ (Lucknow) की तो यहां आज सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा छाया रह सकता है। दिन में आसमान साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आस पास रह सकता है कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड कल रिकार्ड किया गया था जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है।

ये भी पढ़ेंः Mother Dairy: मदर डेयरी के दूध-पनीर को लेकर हैरान करने वाली खबर

मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक अगले 1-2 दिनों में लखनऊ में सुबह-शाम के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा। हालांकि दिन में आसमान साफ रहेगा। तेज धूप खिलेगी। अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

प्रयागराज रहा सबसे ज्यादा गर्म

आपको बता दें कि गुरुवार को यूपी का अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा। अयोध्या में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं सबसे अधिक तापमान प्रयागराज मे 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह के अनुसार आगामी तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की जाएगी। इसके बाद तापमान में बड़ा बदलाव नहीं होगा। 1 व 3 फरवरी को सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के करण उत्तर प्रदेश में तीन से लेकर 5 फरवरी तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।