Weather Update

Weather Update: 29 जिलों में गिरेंगे ओले..मौसम विभाग की ख़तरनाक चेतावनी

TOP स्टोरी Trending मध्यप्रदेश
Spread the love

Weather Update: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में 29 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई की है।

Weather Update: भीषण कोहरे और कड़ाके की ठंड ने उत्तर भारत (North India) को पूरी तरह बेहाल कर रखा है। बीच-बीच में बारिश की दस्तक से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल शहर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। एक दिन जहां बादलों के कारण कोल्ड-डे (Cold-Day) जैसे हालात बने थे, वहीं दूसरे दिन अचानक धूप खिलने से ठंड गायब हो गई। इस बदलाव के कारण अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 25.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिसमें 6.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। दिन में धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली, लेकिन रात का तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस पर बना रहने से सर्दी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम विभाग (Meteorological Department) ने आने वाले दिनों में 29 जिलों में ओले गिरने की संभावना जताई की है।
ये भी पढ़ेः Acharya Prashant की किताबें जलाने वालों ने क्यों रची साजिश, क्या है दुष्प्रचार का मकसद?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है, और अफगानिस्तान के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। उत्तर भारत के ऊपर जेट स्ट्रीम बनी हुई है, जिसके कारण ठंडी हवाएं मध्य प्रदेश की ओर बढ़ रही हैं।

आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना

मौसम विशेषज्ञों (Weather Experts) का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर भारत से ठंडी हवाएं चलने लगी हैं। आने वाले दिनों में रात के तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है, जबकि दिन का तापमान थोड़ा और बढ़ सकता है। हालांकि, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से रात के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।

Pic Social Media

20-22 जनवरी के बीच बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, 20, 21 और 22 जनवरी को मध्यप्रदेश के 29 जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में अनूपपुर, बैतूल, छतरपुर, दमोह, डिंडौरी, मंडला, पन्ना, कटनी, मऊगंज, मैहर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, जबलपुर, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली और उमरिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ेः Loan: EMI से परेशान..जल्द लोन चुकाने के उपाय जान लीजिए

मौसम के बदलाव से सेहत पर असर

मौसम में अचानक हो रहे बदलाव के कारण लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है। दिन में तेज धूप और रात में कड़ाके की ठंड से सर्दी, खांसी और बुखार जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।