पंजाब में फिर बिगड़ने वाला है मौसम का मिजाज..IMD का अपडेट पढ़ लीजिए

Trending पंजाब

Punjab Weather: पंजाब में फिर मौसम (Weather) का मिजाज बिगड़ने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे जबकि कई जिलों में हल्की धूप रही। जिन जिलों में बादल छाए (Cloudy) हुए थे वहां दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि बीते मंगलवार की तुलना में 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। लेकिन रात का तापमान सभी जिलों में सामान्य से अधिक रहा है। आईएमडी (IMD) का अपडेट पढ़ लीजिए…
ये भी पढ़ेः Punjab News: किसानों के साथ बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले: मुख्यमंत्री

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से पंजाब के कई जिलों में बादल छाए रहे, जबकि कई जिलों में हल्की धूप रही। जिन जिलों में बादल छाए हुए थे वहां दिन का तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि मंगलवार की तुलना में 4 डिग्री सेल्सियस कम देखने को मिला है।

पंजाब में मौसम का बदलेगा मिजाज

वहीं रोपड़, मोहाली और शहीद भगत सिंह नगर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और चंडीगढ़, पटियाला, बठिंडा और बरनाला में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग (Weather Department) के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 3 दिनों के लिए पंजाब में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा।

Pic Social Media

आईएमडी के मुताबिक 22 फरवरी तक कई जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा और कई जिलों में तेज वर्षा को लेकर चेतावनी (Alert) जारी की गई है। वहीं कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

अमृतसर में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस

बता दें कि रात का तापमान (Temperature) सभी जिलों में सामान्य से अधिक रहा। आईएमडी के मुताबिक अमृतसर में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस, गुरदासपुर में अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस, लुधियाना, मोगा और पठानकोट में अधिकतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

विभाग की ओर से इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है। दूसरी तरफ वर्षा ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए कृषि माहिरों ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वह अगले 3 दिनों तक फसलों की सिंचाई और स्प्रे करने से बचे। वर्षा होने पर खेतों में पानी जमा न होने दें।