Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है।
Weather Alert: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए मौसम विभाग (Weather Department) की ओर से राहत भरी खबर आई है। आने वाले दिनों में मौसम (Weather) में बदलाव की संभावना जताई गई है, जिससे भीषण गर्मी (Extreme Heat) से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि आज 28 अप्रैल को दिल्ली (Delhi) के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। सोमवार को अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम खराब रह सकता है। इस दौरान हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है, जो कुछ समय के लिए 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश या बूंदाबांदी की भी संभावना है। गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम समेत एनसीआर के अन्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज इसी तरह का रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ेंः Demat Account: नोएडा में डीमैट अकाउंट में सेंध लगाकर 5 लाख के शेयर किए ट्रांसफर
30 अप्रैल और 1 मई के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन दिनों आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लेकिन, इन दिनों बारिश की संभावना कम है। तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 25 से 27 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम रह सकता है।
वहीं 2 मई को मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है। तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस बदलाव से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Lok Adalat: चालान माफ करवाने जा रहे हैं तो ये डॉक्यूमेंट ज़रूर साथ ले जाएं
लोगों के लिए सलाह
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने लोगों को तूफानी हवाओं और खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। खुले इलाकों में पेड़ों या कमजोर ढांचों के नीचे खड़े होने से बचने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा, गर्मी से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है।

