Weather Alert

Weather Alert: देश के 20 राज्यों में कुछ बड़ा होने वाला है!

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

Weather Alert: देश के 20 राज्यों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अलर्ट जारी किया है।

Weather Alert: देश के 20 राज्यों में मौसम (Weather) का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि गुजरात में हीट वेव (Heat Wave) की चेतावनी दी गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आसमान साफ रहेगा और तापमान 16 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Driving License: अब सिर्फ 30 रुपए में घर बैठे बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) का तापमान बढ़ने वाला है। लोगों को गर्मी सताने वाली है। मौसम विभाग ने रविवार से 26 मार्च तक दिल्ली के तापमान में लगातार इजाफा होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु समेत 20 राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आंधी-तूफान की आशंका है। ओडिशा, दक्षिण तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

गुजरात में हीट वेव की चेतावनी

Pic Social Media

गुजरात में तापमान में वृद्धि के साथ हीट वेव (Heat Wave) की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग ने राज्य में उमस और गर्मी के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए मौसम अपडेट

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने देशभर के राज्यों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक दिल्ली-एनसीआर में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। लेकिन, अगले चार दिनों में तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

मौसम में बदलाव का कारण

मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक हवाओं का असंतुलन और बंगाल की खाड़ी में एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण देश के पूर्वी हिस्सों में बारिश की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा, उत्तरी कर्नाटक से दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रॉफ लाइन बनने से भी बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ेः Heart Syndrome: भारत के 70 लाख लोगों के लिए बड़ा खतरा!

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

यूपी के लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा ताज, अलीगढ़ समेत कई जिलों में आज मौसम (Weather) साफ रहने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश, तेज हवा का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। जिसके कारण दिन के वक्त धूप परेशान कर सकती है। जबकि रात में दिन की तुलना में कम गर्म हो सकती है। इसी तरह 24, 25 और 26 मार्च को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।