Weather Alert

Weather Alert: दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग की ख़तरनाक चेतावनी

TOP स्टोरी Trending दिल्ली दिल्ली NCR
Spread the love

अगले तीन दिन तेज बारिश और आंधी का खतरा

Weather Alert: देश के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon) की जोरदार दस्तक के बीच दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग ने गंभीर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, दिल्ली में मानसून 27 जून तक पहुंच सकता है, लेकिन इससे पहले ही राजधानी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। सोमवार शाम दिल्ली में हुई बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। पढ़िए मौसम विभाग की खतरनाक चेतावनी…

Pic Social Media

मौसम विभाग (Meteorological Department) ने कहा है कि मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही अगले तीन दिनों तक दिल्ली-NCR में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की चेतावनी भी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः FasTag: क्या आपने भी फास्टैग का सालाना 3 हज़ार का रिचार्ज करवाया है?

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 24 से 27 जून के बीच मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में भी अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

अंडमान, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भी बरसेंगे बादल

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं 24 से 29 जून के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

Pic Social Media

पहाड़ी राज्यों में भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते चारधाम यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को मौसम का पूर्वानुमान देखकर यात्रा करने की सलाह दी गई है। सोमवार को बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ समय के लिए बाधित भी रहा।

उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलने की संभावना

पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के साथ बिजली चमकने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

पूर्वोत्तर भारत में भी जारी रहेगी बारिश

24 जून को असम, मेघालय, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश जारी रह सकती है।

ये भी पढ़ेंः Air India Plane Crash: एयर इंडिया हादसे की जिम्मेदार पायल अरोड़ा कौन है?

दक्षिण भारत में भी सक्रिय हुआ मानसून

केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, माहे और लक्षद्वीप में भी मानसून पहुंच चुका है और कई स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।