Weather Alert: दिल्ली-NCR के लोगों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट, हो जाइए सावधान
Weather Alert: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में रहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ हो गया है। धूप खिल रही है जिससे लोगों को ठंड से बड़ी राहत मिल गई है। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ी चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के शहरों में आज फिर मौसम के करवट लेने के आसार हैं। इस दौरान घने कोहरे, तेज हवा, बूंदाबांदी के चलते मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा एक्वा लाइन मेट्रो के मुसाफिरों के लिए खुशखबरी

बारिश की संभावना
दिल्ली (Delhi) के ज्यादातर इलाकों में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा। हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों को ठंड भी लगी। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। 11 बजे के बाद कोहरा साफ हुआ और धूप खिली। सफदरजंग में अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा जो सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले एक दो दिन सुबह घना कोहरा रह सकता है। शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने इसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को भी बहुत खराब श्रेणी में रही और शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 327 रिकार्ड किया गया। 0 से 50 के बीच एक्यूआई (AQI) को अच्छा, 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 के बीच को मध्यम, 201 से 300 के बीच को खराब, 301 से 400 के बीच को बेहद खराब और 401 से 500 के बीच को गंभीर माना जाता है।
ये भी पढे़ंः Noida Expressway: नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज
ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा की भी हवा रविवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई। ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में रहा। दिनभर तेज हवा चलने से वायु प्रदूषण में हल्की कमी दर्ज हुई। नोएडा का एक्यूआई 183 रिकार्ड किया गया। वहीं ग्रेटर नोएडा का 202 रहा। सुबह और रात को ठंड बनी हुई है। एक दिन पहले नोएडा का एक्यूआई 234 और नोएडा का 220 रिकार्ड किया गया था। जिले का सबसे अधिक वायु प्रदूषित स्थान नॉलेज पार्क फाइव रहा। यहां का एक्यूआई 252 रहा। वहीं सेक्टर-125 और नॉलेज पार्क थ्री का एक्यूआई 200 से कम रहा। आने वाले दिनों में दोनों शहरों का एक्यूआई 200 के आसपास रहने की संभावना है।