Train Ticket: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा, अब टिकट बुक करें और बाद में दें पैसा
Train Ticket: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपको जरूर खुश कर देगी। आपको बता दें कि देशभर में हर दिन लाखों की संख्या में लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं। रेलवे का यह सफर आरामदायक तो होता ही है, साथ में हर वर्ग के लिए भी किफायती होता है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर नए नियम और योजनाएं लाता रहता है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे ने एक नई योजना निकाली है। इस योजना का नाम बुक नाउ, पे लेटर है। इस सुविधा के तहत यात्री बिना तुरंत भुगतान किए ट्रेन टिकट बुक (Train Ticket Booking) कर सकते हैं और बाद में भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Buying Car: आधे से कम क़ीमत पर बैंक नीलामी वाली कार कैसे ख़रीदें?

बुक नाउ, पे लेटर सुविधा को जान लीजिए
अब ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है। रेलवे के इस स्कीम के तहत यात्री बिना पैसे दिए टिकट बुक कर सकते हैं और बाद में टिकट का भुगतान कर सकते हैं। रेलवे की यह सुविधा उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी साबित होगी जो क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते या जिन्हें महीने के आखिरी में बजट की समस्या का सामना करना पड़ता है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानिए कैसे काम करती है ये स्कीम
आपको बता दें कि रेलवे की यह सुविधा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तरह ही काम करती है, जहां पहले आप टिकट बुक करते हैं और फिर एक तय समय सीमा के अंदर भुगतान करते हैं। इस योजना के तहत, यात्रियों को टिकट बुकिंग के तुरंत बाद भुगतान करने की जरूरत नहीं होती। इसके बजाय, उन्हें 14 दिनों का समय मिलता है, जिसके भीतर भुगतान करना अनिवार्य होता है।
कैसे करें इस स्कीम का इस्तेमाल?
भारतीय रेलवे की यह सुविधा का लाभ आप केवल ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) के दौरान ही ले सकते हैं। यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए से टिकट बुक कर सकते हैं और Book Now, Pay Later का विकल्प चुन सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी दर्शन को जाने वाले बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी
इस तरह बुक करें टिकट
इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग करना होगा।
ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया शुरू करें और Book Now, Pay Later ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको www.epaylater.in पर जाकर रजिस्टर करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Pay Later का ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप बिना एडवांस भुगतान के टिकट बुक कर सकते हैं।
टिकट बुकिंग के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भुगतान लिंक भेजा जाएगा।
यदि आप 14 दिनों के भीतर भुगतान कर देते हैं, तो कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा।
यदि भुगतान 14 दिनों के भीतर नहीं किया जाता, तो 3.5% सर्विस चार्ज लगाया जाएगा।
किस-किसको मिलेगा इस सुविधा का लाभ
यह योजना उन यात्रियों के लिए लाभकारी है जो तत्काल यात्रा योजना बनाते हैं लेकिन उनके पास तुरंत भुगतान करने के लिए खाते में पैसे नहीं होते या फिर जिन यात्रियों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, उनके लिए भी यह सुविधा एक बेहतरीन विकल्प है।
इन बातों का जरूर रखें ध्यान
यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जो ऑनलाइन टिकट बुकिंग करते हैं। रेलवे काउंटर से बुक किए गए टिकटों पर यह सुविधा लागू नहीं होती।
टिकट बुकिंग के 14 दिनों तक की क्रेडिट अवधि दी जाती है, जिसके भीतर भुगतान करना जरूरी होता है।
अगर तय समय पर भुगतान नहीं किया जाता, तो 3.5% अतिरिक्त चार्ज देना होगा।
IRCTC अपने नियमों और शर्तों में बदलाव कर सकता है, इसलिए टिकट बुकिंग से पहले अपडेटेड नियमों को जरूर पढ़ें।