Weather Alert

Weather Alert: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत UP के 30 ज़िलों के लिए IMD की चेतावनी

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Weather Alert: मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत राज्य के 30 से अधिक जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। वहीं सोनभद्र से प्रदेश में प्रवेश करने वाले मानसून ने पूर्व से लेकर मध्य यूपी तक के कई हिस्सों को अपने प्रभाव में ले लिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 से 48 घंटों में बारिश का सिलसिला और तेज हो सकता है।

Pic Social Media

मौसम विभाग के अनुसार, आज नोएडा-ग्रेटर नोएडा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिन भर मौसम सामान्य रूप से बादल छाए रहेंगे, और अगले 24 घंटों में बारिश की भारी संभावना है।

ये भी पढ़ेंः Noida: महिला इंजीनियर से बड़ी धोखाधड़ी, आरोपी ने ऐसे फंसाया

31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली, हमीरपुर और महोबा समेत कुल 31 जिलों में भारी या बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

इसके अलावा लखनऊ, कानपुर नगर, उन्नाव समेत 21 जिलों में बिजली गिरने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। गुरुवार को दोपहर बाद राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो

मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडल में पंजाब और मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों से लेकर दक्षिणी असम तक एक ट्रफ लाइन सक्रिय है। वहीं, उत्तर-पूर्वी झारखंड और पश्चिम बंगाल की ओर ऊपरी क्षोभमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो अगले 24 घंटों में उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ेगा।

दो दिन और रह सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का यह सिलसिला कम से कम अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। अमौसी स्थित प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार तक मानसून लखनऊ में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, गुरुवार को अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा।

ये भी पढ़ेंः Voter Card: EC का बड़ा ऐलान, इतने दिन में बन जाएगा आपका वोटर कार्ड

अमेठी, सीतापुर, बलरामपुर जैसे जिलों में तेज बारिश

प्रदेश के कई अन्य जिलों जैसे बलरामपुर, गोण्डा, सुलतानपुर, अमेठी, सीतापुर और रायबरेली में भी गुरुवार रात को अच्छी बारिश हुई। अमेठी में एक घंटे की मूसलधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया, जबकि सीतापुर में रात की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।