Rajasthan

Rajasthan में खत्म होगा जल संकट, CM भजनलाल ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

राजनीति राजस्थान
Spread the love

Rajasthan: राजस्थान को जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के नए प्रयास जारी- CM भजनलाल

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश से जल संकट को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। राजस्थान को जल आत्मनिर्भर बनाने के लिए भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) नए नए प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने उदयपुर स्थित एक निजी होटल (Private Hotel) में जल संसाधन विभाग (Water Resources Department) की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को जल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकार ने एक साल के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं और जल प्रबंधन (Water Management) के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Rajasthan: CM भजनलाल ने जयपुर संभाग की ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश

प्रदेश के विकास में जल संसाधनों की बड़ी भूमिका

सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने इस मीटिंग में कहा कि 8 करोड़ की आबादी को पर्याप्त मात्रा में पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए जल स्रोतों का विकास, जल संग्रहण क्षमता में बढ़ोत्तरी और जल प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं।

राम जलसेतु लिंक परियोजना पर भी हो रहा है काम

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राजस्थान (Rajasthan) की 40% आबादी की पानी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए राम जलसेतु लिंक परियोजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसके साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए एमओयू किया गया है। उदयपुर में देवास योजना के तहत जल सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। माही बांध से बांसवाड़ा-डूंगरपुर में पेयजल और सिंचाई सुविधा को बेहतर किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

बचे हुए कार्य भी जल्द किए जाएं पूरा

सीएम ने इस दौरान निर्देश दिया कि बारिश के दौरान घग्गर नदी में पानी की अधिक आवक को बेकार न जाने देने के लिए प्रभावी योजना तैयार की जाए। इंदिरा गांधी नहर के पक्कीकरण के बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इस दौरान जवाई डैम, माही डैम, देवास प्रोजेक्ट और यमुना जल समझौते की गहन समीक्षा की।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan के वरिष्ठ नागरिकों के लिए खुशखबरी, भजनलाल सरकार बढ़ाएगी तीर्थ यात्रा योजना का कोटा

किसानों से बनी सहमती

इस बैठक में जानकारी दी गई कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के तहत पहले चरण के किसानों की सिंचाई जल की मांगों पर सहमति बन गई है। प्रदेश के हिस्से के निर्धारित पानी को समय से पहले उपलब्ध कराने के प्रयास के साथ 40,000 गांवों में जल संरक्षण काम हो रहा है। इस मौके पर सीएम शर्मा ने कहा कि जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है, और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुनिश्चित करना आवश्यक है।