गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से पहले का CCTV वीडियो देख लीजिए

TOP स्टोरी Trending गुजरात

Vadodara News: गुजरात के वडोदरा में नाव हादसा हुआ है। वडोदरा (Vadodara) में छात्रों को नाव (Boat) की सवारी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए एक पंक्ति में खड़े देखा गया। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि नाव पर क्षमता से अधिक लोगों (People) को बैठाया गया था। इसी वजह से नाव पलट गई। जिसमें 2 शिक्षकों (Teachers) समेत 14 बच्चों समेत कुल 16 की डूबने से मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः वडोदरा नाव हादसा मामले में बड़ा खुलासा, इस वजह से गई मासूम बच्चों की जान

Twitter Credit PTI

गुजरात के वडोदरा में बीते गुरुवार को हरनी झील में एक नाव पलटने से 14 छात्रों और 2 शिक्षकों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब 27 छात्रों का एक ग्रुप अपने शिक्षकों के साथ पिकनिक (Picnic) पर गया था। दुखद घटना के एक दिन बाद, उस त्रासदी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में न्यू सनराइज स्कूल के छात्रों को नाव की सवारी के लिए कतार में खड़े देखा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों (Students) को नाव की सवारी करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए एक पंक्ति में खड़े देखा गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक छात्र और शिक्षक शाम करीब 4.30 बजे पिकनिक के लिए झील पर पहुंचे और एक नाव पर चढ़ गए। जो कथित तौर पर क्षमता से अधिक होने के कारण पलट गई। हरनी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया इस त्रासदी में 14 बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत हो गई है। बचाए गए एक छात्र का एसएसजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Pic Social Media

बोट पर सेल्फी ले रहे थे बच्चे

जब बोट वापस आ रही थी तो बच्चे सेल्फी (Selfie) लेने के लिए एक ओर आ गए। ऐसे में बोट डगमगाने लगी। बच्चे चिल्लाने लगे। इसके बाद बोट में एक ओर वजन बढ़ गया और अचानक झील में पलट गई। लेकिन झील के किनारों पर काफी लोग मौजूद थे। उन्होंने शोर मचाया तो स्थानीय लोग भागे-भागे आए। इस हादसे की जानकारी हरणी झील प्रबंधन को दी गई। गोताखोर आए और उन्होंने कुछ बच्चों की जान बचाई।

16 लोगों की क्षमता, सवार थे 34 लोग

वडोदरा के डीएम एबी गौड़ (AB Gaur) ने कहा कि नाव की क्षमता 16 लोगों की थी, पर 34 लोग सवार थे। गुजरात के मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि हमें पता चला है कि नाव पर सवार सिर्फ 10 छात्र ही लाइफ जैकेट पहने हुए थे। जिससे पता चलता है कि संचालकों की लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने हादसे को लेकर दुख व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने घायलों को 50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वडोदरा की हरनी झील में नाव पलटने से हुई जनहानि से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गुजरात के वडोदरा में एक नाव दुर्घटना में बच्चों और शिक्षकों की मौत की खबर बेहद दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और बचाव अभियान की सफलता की कामना करती हूं।

इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।