Jyoti Shinde,Editor
बात ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की उस सोसायटी की जहां 1 दिन पहले बिजली को लेकर हाहाकार मचा था। सोसायटी का नाम है आम्रपाली सेंचुरियन(Amrapali Centuriyan) जहां फॉल्ट के बहाने 2 घंटे तक की बिजली काटने की बात कही गई और सोसायटी से 12 घंटे बिजली नदारद रही। वो भी रात 3 बजे।
ये भी पढ़ें: Noida में इलेक्ट्रिक कार- स्कूटर रखने वालों की मुश्किलें बढ़ी
जब लोग गहरी नींद में होते हैं तभी मेंटनेंस की तरफ से बिजली कटने का मैसेज आया लेकिन बिजली आई अगले दिन शाम को। जिससे लोग एकदम से भड़क गए। क्योंकि बिजली नहीं होने से सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही थी।
ये भी पढ़ें: UP वाले सावधान..15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बिजली की वजह से पानी संकट
सोसायटी के निवासियों का कहना था कि बिजली नहीं रहने से मोटर भी नहीं चल पाया जिससे बचा पानी भी खत्म हो गया।जानकारी के मुताबिक इस सोसायटी में 600 से ज्यादा फ्लैट्स हैं। जिसमें 2 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं। बावजूद इसके NBCC की तरफ से बिजली की व्यवस्था नहीं की गई है इसी वजह से लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ा है।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi