Rajasthan Bjp Cm Face: राजस्थान में सीए को लेकर सस्पेंस बरकरार हैं। इसी बीच ऐसी भी चर्चा चलने लगी है कि वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और बाबा बालकनाथ (Balaknath) इस रेस में कम प्रभावी हो गए हैं। ऐसे में दीया कुमारी, राज्यवर्धन , किरोड़ी लाल मीणा और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच जंग तेज हो गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Rajasthan Next CM: राजस्थान में जीत गई BJP, लेकिन कौन होगा सीएम?
ये भी पढ़ेः एमपी,छतीसगढ़,राजस्थान को मिलेगा नया चेहरा! कौन बनेगा सीएम?
राजस्थान में बीजेपी (BJP in Rajasthan) की ओर से मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार हैं। 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि बीजेपी ओर से राजस्थान का अगला सीएम कौन होगा? कयास लगाए जा रहे हैं कि विधायक दल की बैठक हो सकती।
इस बीच सियासत में चर्चा है कि पूर्व वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) और सांसद बाबा बालक नाथ अब मुख्यमंत्री की दौड़ में उसे तरीके से नहीं है। जैसा पहले मजबूत माना जा रहा था। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के तेवर बदले बदले नजर आए। वसुंधरा के पार्टी लाइन से बाहर नहीं जाने के बयान के बाद माना जा रहा है कि अब वसुंधरा राजे अब बैकफुट पर आ गई है। इधर, बाबा बालक नाथ ने भी सांसद पद से इस्तीफा नहीं दिया है। ऐसे में सियासत में चर्चा है कि यदि ये दोनों नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में कम प्रभावी दिख रहे हैं तो ऐसे में अब राजस्थान में नए सीएम कौन होगा।
वसुंधरा राजे के बयान हो रही खूब चर्चा
3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के परिणाम आने के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सक्रिय हो गई थी। इसको लेकर वे लगातार भाजपा के विधायकों और निर्दलीय विधायकों के संपर्क में थी। इसको लेकर बीते दिनों से लगातार भाजपा के विधायक राजे के आवास पर उनसे मुलाकात कर रहे थे। विधायकों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग भी उठाई।
इसके बाद यह भी माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को भी कहीं ना कहीं इस बात का अहसास हो गया कि राजस्थान में अब उनकी जगह नया सीएम बन सकता है। इस पर वसुंधरा राजे ने बड़ा बयान दिया। इसमें कहा है कि वह पार्टी लाइन के बाहर नहीं जाएगी। वह पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता है। वसुंधरा के इस बयान को पार्टी के रुख को देखकर उनके बैक फुट पर आने से जोड़कर देखा जा रहा है।
बालक नाथ भी सीएम की दौड़ में कमजोर पड़े
अलवर सांसद बाबा बालक नाथ (Baba Balak Nath) सीएम की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे थे। उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा। लेकिन भाजपा ने अपने 3 सांसद दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह, राठौड़ और किरोड़ी लाल मीणा से इस्तीफे दिलवाए। लेकिन भाजपा ने बाबा बालक नाथ से अपना इस्तीफा नहीं दिलवाया। इसको लेकर सियासत में चर्चा है कि शायद अब बाबा बालक नाथ सीएम पद के लिए शायद उतनी मजबूती से दौड़ में नहीं रहे हैं। ऐसे में अब सीएम के लिए शेष रहे चेहरों को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई है।
दिया कुमारी (Diya Kumari) भाजपा ने इस विधानसभा चुनाव में राजसमंद की सांसद और जयपुर राजघराने की दिया कुमारी को विद्यानगर विधानसभा सीट से मैदान में उतरा। जहां उन्होंने कांग्रेसी प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल को रिकॉर्ड तोड़ 71 हजार से अधिक मतों से पराजित किया। दिया कुमारी विधानसभा चुनाव से पहले ही सीएम के चेहरे को लेकर काफी सुर्खियों में रही। दिया कुमारी को पार्टी हाईकमान के काफी करीब नेताओं में शामिल माना जाता है। ऐसे में राजस्थान से नए मुख्यमंत्री के लिए उनके नाम की भी प्रबल संभावनाएं बन रही है।
गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। हालांकि उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की काफी अटकलें लगाई गई थी। लेकिन उन्हें विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ाया गया। शेखावत बीजेपी के ऐसे दिग्गज नेता है। जिन्होंने पूरे 5 साल पूर्व सीएम अशोक गहलोत का जमकर मुकाबला किया है। इसलिए लिहाज उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathod) भाजपा ने सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी राजधानी जयपुर की झोटवाड़ा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा। जिन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक चौधरी को 50 हजार से अधिक मतों से हराया है। राठौड़ का नाम भी सीएम के दावेदारों में से माना जा रहा है।
किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भी सियासत में काफी चर्चा चल रही है। उन्हें भी सीएम के दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा है। बुधवार को उन्होंने भी राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद उनके भी मुख्यमंत्री बनने को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।
अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) बीकानेर सांसद और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी सीएम पद के लिए प्रबल दावेदार हैं। मेघवाल का नाम भी सियासत में काफी सुर्खियों में रहा। अर्जुन राम मेघवाल दलित समाज से जुड़े हुए भाजपा के बड़े नेता है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा इस बार दलित कार्ड खेलते हुए अर्जुन राम मेघवाल को भी सीएम बन सकती है।
READ: Rajasthan News, Balaknath, Diya Kumari, Rajasthan latests News, Assembly Elections 2023, Bhartiya Janta Party, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi