Vastu Tips

Vastu Tips: घर में ख़ुशहाली चाहिए..गलती से भी घर में उल्टी न रखें ये चीजें

Vastu-homes
Spread the love

Vastu Tips: अगर आप भी अपने घर में खुशहाली लाना चाहते हैं तो यह खास खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि हिंदू धर्म में मान्यता है कि घर की हर एक चीज को वास्तु (Vastu) के मुताबिक रखने से परिवार के माहौल में एक सकारात्मकता (Positivity) बनी रहती है। इसी प्रकार वास्तु शास्त्र (Vastu Upay) में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है कि जिन्हें घर में गलती से भी उल्टा नहीं रखना चाहिए, नहीं तो आपके जीवन में समस्याएं ही समस्याएं आती हैं।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: इस दिशा में ना रखें पेड़-पौधे..घर में हमेशा होंगे झगड़े

Pic Social Media

होने लगते हैं लड़ाई-झगड़े

आपने यह तो जरूर देखा होगा कि घर में बड़े-बुजुर्गों जूते-चप्पल आदि उल्टा रखने पर जरूर टोकते होंगे। इसको लेकर माना जाता है कि उल्टे रखे जूते-चप्पल घर में लड़ाई-झगड़े का कारण बनते हैं। इसके साथ ही कुछ मान्यताओं के मुताबिक, ऐसा करने से मां लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं। ऐसे में इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए कि अपने जूते-चप्पल आदि कभी उल्टा होने पर उन्हें तुरंत सीधा कर दें।

ऐसे रखें बाल्टी

अपने घर के बाथरूम (Bathroom) में भी वास्तु के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि बाथरूम में बाल्टी को कभी भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए और न ही खाली रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है। अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो भी इसमें थोड़ा-सा पानी भरकर रखें।

ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: घर में नेगेटिविटी फैलाती हैं ये चीजें..फौरन दूर करें

रसोई से जुड़े वास्तु नियम

बहुत लोगों की आदत होती है कि वह रसोई के बर्तनों को उल्टा कर रखते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रसोईघर में तवे को कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए। नहीं तो इससे परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ने लगती हैं। साथ ही कड़ाही को भी उल्टा रखने की मनाही है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इससे भी घर में इससे नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बढ़ने लगती है, जो काफी समस्याओं का कारण बनती है।