OYO Hotel: ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है।
OYO Hotel: ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म OYO ने अपनी चेक-इन पॉलिसी (Check-In Policy) में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने इस बदलाव की शुरुआत मेरठ (Meerut) से की है, जिसके तहत अब अनमैरिड कपल (Unmarried Couple) अब रूम बुक नहीं कर पाएंगे। होटल बुकिंग कंपनी OYO ने पार्टनर होटलों (Partner Hotels) के लिए चेक-इन नियमों में संशोधन किया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Facebook-Youtube और इंस्टाग्राम से होगी लाखों में कमाई, बस आज से ही शुरू कर दें ये काम
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
जानें क्या है नई पॉलिसी?
आपको बता दें कि नए नियम के मुताबिक सभी जोड़ों को अब OYO में चेक-इन के समय वैलिड रिलेशनशिप सर्टिफिकेट (Valid Relationship Certificate) दिखाना होगा, चाहे उनकी बुकिंग ऑनलाइन की गई हो या ऑफलाइन। OYO ने अपने पार्टनर होटलों को यह अधिकार दिया है कि वे स्थानीय सामाजिक मानदंडों के आधार पर जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार कर सकते हैं। OYO का कहना है कि यह फैसला सामाजिक संवेदनशीलता और स्थानीय कानूनों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इस शहर से हुई है शुरुआत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, OYO ने अपने पार्टनर होटलों को मेरठ (Meerut) में तुरंत प्रभाव से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया है। कंपनी का कहना है कि इस नियम के असर और फीडबैक के आधार पर इसे अन्य शहरों में भी लागू किया जा सकता है।
कंपनी का कहना है कि मेरठ और कुछ अन्य शहरों के नागरिक समूहों और स्थानीय निवासियों ने OYO से अविवाहित जोड़ों को चेक-इन करने से रोकने की मांग की थी। इन समूहों ने इसे ‘समाज के मूल्यों के अनुकूल’ नीति बताते हुए OYO से इस दिशा में कदम उठाने का अनुरोध किया था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
OYO की इमेज बदलने का प्रयास
रिपोर्ट में ओयो (OYO) के हवाले से कहा गया है कि संशोधित नीति ट्रैवल बुकिंग कंपनी (Travel Booking Company) की पुरानी धारणाओं को बदलने और खुद को परिवारों, छात्रों और बिजनेस, धार्मिक यात्रियों और अकेले ट्रेवल करने वालों लोगों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करने वाले ब्रांड के रूप में पेश करने की पहल का एक हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि इसका उद्देश्य लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना भी है।
ये भी पढ़ेः Patanjali-Amul: पतंजलि-अमूल घी में मिलावट पर बड़ा खुलासा
सबसे ज्यादा अनमैरिड कपल बुक करते हैं OYO
हाल ही में ट्रेवल पीडिया (Travel Pedia) 2024 की एक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें ओयो होटल बुक करने से जुड़ी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओयो के जरिए अनमैरिड कपल ज्यादा रूम बुक करते हैं और इनमें तेलंगाना के युवाओं सबसे ज्यादा ओयो की सर्विस ली है। इसके बाद देश के कई मेट्रो सिटीज शहरों का नाम भी शामिल है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि ओयो के इस फैसले का उसके बिजनेस पर कितना असर पड़ता है।