Vastu Tips: घर में इन 3 जीवों का प्रवेश माना जाता है शुभ, अपने साथ लाते हैं सौभाग्य
Vastu Tips: हिंदू धर्म में प्रकृति और जीव-जंतुओं को विशेष महत्व दिया गया है। हर जीव के साथ कोई न कोई धार्मिक, आध्यात्मिक या सांस्कृतिक मान्यता जुड़ी होती है। कई बार हमारे घरों में कुछ ऐसे जीव अचानक दिखाई देते हैं, जिन्हें आमतौर पर हम नजरअंदाज कर देते हैं या अशुभ मान लेते हैं। लेकिन धार्मिक मान्यताओं (Religious Beliefs) के अनुसार, कुछ जीव ऐसे होते हैं जिनका घर में आना शुभ संकेत माना जाता है। माना जाता है कि ऐसे जीवों के आने से घर में मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा बरसती है और सुख-समृद्धि बढ़ती है। आइए जानते हैं कौन से हैं वे तीन जीव जिनका घर में आना माना जाता है शुभ।

ये भी पढे़ंः Vastu Tips: घर की चारों दिशाओं में करें ये उपाय, चमकेगी किस्मत, हो जाएंगे मालामाल!
काली चीटियों का आना
वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक अगर आपके घर में काली चीटियां (Black Ants) दिखाई देती हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि आपके जीवन में सुख और ऐश्वर्य आने वाला है। ज्योतिष शास्त्र में काली चीटियों को खाना खिलाना भी बहुत ही शुभ माना गया है। जिस घर में काली चीटियां झुंड में आती हैं उस घर से दरिद्रता खत्म हो जाती है। घर में सुख शांति का वास होता है। अगर चीटियां आपके घर की दीवारों में ऊपर की ओर जा रही हैं तो यह आपके लिए बहुत शुभ संकेत है।

कछुआ
ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का मानना है कि घर में कछुए (Tortoise) का घर आना भी बहुत अच्छा माना गया है। धार्मिक मान्यता है कि कछुए के घर आने से घर में सकारात्मकता आती है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार घर में कछुए का आगमन लक्ष्मी के आने का संकेत है। इसके घर आने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है।
ये भी पढ़ेंः Vastu Tips: यात्रा करने से पहले जाने लें कहीं दिशाशूल तो नहीं, वर्ना आ सकती है भारी मुसीबत
छिपकली
शास्त्र में घर में एक साथ तीन छिपकलियों का आना या दिखना बहुत ही शुभकारी माना गया है। छिपकलियों के दिखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है। अगर छिपकली दीवार पर चिपकी रहती है तो इसका अर्थ है कि जल्द ही कोई खुशखबरी मिलने वाली है। जमीन पर रेंगती छिपकली धन लाभ का संकेत देती है।
तोता
घर में तोते (Parrot) का आना भी अच्छा माना गया है। बुद्धिमत्ता और शुभ संवाद का प्रतीक तोता उत्तर या पूर्व दिशा में रखा जाए तो ज्ञान और समृद्धि के द्वार खोल सकता है। मान्यता यह भी है कि अगर कोई कुत्ता बार-बार आपके घर के आसपास आता है और शांति से व्यवहार करता है, तो वो आपके घर की ऊर्जा की रक्षा कर रहा है। सुरक्षा के लिए उपयोगी कुत्ता आपके आसपास पॉजिटिव वाइब्स लाता है। आप हर दिन इसके खाने-पीने का ख्याल रखें और इसे किसी भी तरह की परेशानी न होने दें।
Disclaimer: यहां बताई गई सारी बातें धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं। इसकी विषय सामग्री का ख़बरी मीडिया हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है।

