Punjab

Punjab: CM Maan का बड़ा बयान, सुखबीर बादल पर हमला कानून व्यवस्था का मसला नहीं

पंजाब
Spread the love

Punjab के CM Maan ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Punjab News: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल (Former Deputy CM Sukhbir Singh Badal) ने श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा लगाई गई सेवा के चौथे चरण के तहत दूसरे दिन तख्त श्री दमदमा साहिब में सेवा की। इस दौरान उन्होंने हाथ में भाला पकड़कर तख्त साहिब पर पहरेदार के रूप में सेवा की और लंगर हाल में बर्तन भी साफ किए। श्री अमृतसर साहिब (Shri Amritsar Sahib) में सेवा के दौरान सुखबीर बादल पर हुए जानलेवा हमले को देखते हुए बठिंडा पुलिस (Bathinda Police) ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) का बयान सामने आया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है पंजाब: CM Mann

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखबीर बादल पर हुआ हमला कानून व्यवस्था का मसला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

सीएम मान ने एसजीपीसी (SGPC) पर गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी सुखबीर बादल पर हमले की वीडियो देने में सहयोग नहीं कर रही थी, जिसके चलते उन्हें हाईकोर्ट का रुख करना पड़ा। बाद में उन्हें यह वीडियो प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ेः Punjab के इस हॉस्पिटल में बनेगा ट्रॉमा सैंटर, मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा

मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने इस दौरान कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में सभी समुदाय और लोग मिल-जुलकर रहते हैं और यहां किसी भी व्यक्ति पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।